Navsatta
खास खबरदेशस्वास्थ्य

देश में घट रहे कोरोना के मामले

नयी दिल्ली नवसत्ता:  देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के घटते मामलों के बीच पिछले 24 घंटो के दौरान 2,63,533 लोग संक्रमित हुये और 4,22,436 मरीज स्वस्थ हुये जिसके बाद ठीक होने वालो की दर बढ़कर 85.60 प्रतिशत हो गई है।
इस बीच 15 लाख 10 हजार 418 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये जिसको मिलाकर देश में अब तक 18 करोड़ 44 लाख 53 हजार 149 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में चार लाख 22 हजार 436 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिससे रिकवरी दर 85.60 प्रतिशत हो गई है। अब तक दो करोड़ 15 लाख 96 हजार 512 लोग कोरोना संक्रमण से जीत चुके है। इस बीच 2,63,533 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का संख्या बढ़कर दो करोड़ 52 लाख 28 हजार 996 हो गई और सक्रिय मामले 1,63,232 कम होकर 33 लाख 53 हजार 765 हो गये हैं।
इसी दौरान 4,329 मरीज काल्ग्रसित हुए है| इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,78,719 हो गयी है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 13.29 प्रतिशत पर आ गयी है, वहीं मृत्युदर अभी 1.10 प्रतिशत है।

 

With Input: UNI

Posted by: Rai Abhishek

संबंधित पोस्ट

पारदर्शिता व शुचिता से कृषकों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए संकल्पित है : योगी सरकार

navsatta

बेंगलुरु: सात स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कम्प

navsatta

वोट चोरी’ के आरोपों पर विपक्ष का शक्ति प्रदर्शन, राहुल गांधी सहित कई बड़े नेता हिरासत में

navsatta

Leave a Comment