Navsatta
खास खबरदेशमुख्य समाचारस्वास्थ्य

वैक्सीन की दो डोज़ के बीच का अंतराल बढ़ा

राय अभिषेक 

 

अब दो डोज़ के बेच में 12 से 16 हफ्तों का अंतर
पहले सिर्फ 6-8 हफ्तों का अन्तराल था

 

नई दिल्ली, नवसत्ता: कोविड वैक्सीन की दो डोज़ के बीच का अंतर बढ़ कर 12-16 हफ्तों का कर दिया गया है जबकि पहले दो डोज़ के बीच में न्यूनतम 42 दिन अर्थात 6-8 हफ्तों का ही अंतराल था|

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्ष वर्धन ने यह जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी कि “कोविड वर्किंग ग्रुप की सिफारिश के बाद यह फैसला लिया गया है की वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज़ के बीच के अंत को 12 से 16 हफ्तों का कर दिया गया है| इससे पाहे अभी तक कोविडशील्ड वैक्सीन की  दो  डोज़ के बीच का अंतर 6-8 हफ्तों का ही था|”  

 

संबंधित पोस्ट

डीआईओएस ने विद्यालय प्रबंधन को दी अंतिम नोटिस

navsatta

ओबीसी वर्ग के साथ खड़ी है निषाद पार्टीः डॉ संजय कुमार

navsatta

कानपुर बिकरू कांड: हाई कोर्ट में खुशी दुबे की जमानत अर्जी पर टली सुनवाई

navsatta

Leave a Comment