Navsatta
क्षेत्रीय

कालाबाजारी व जमाखोरी को रोकने के लिए फल व सब्जियों की बिक्री दर निर्धारित

रायबरेली,नवसत्ता :

जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम व बचाव हेतु जनपद में कालाबाजारी व जमाखोरी को रोकने के लिए फल, सब्जी की बिक्री दर जारी कर दी गई। जिलाधिकारी ने मण्डी सचिव को निर्देश दिये है कि समस्त वार्डों में डोर-टू-डोर डिलीवरी की जाए तथा बिक्री दर तालिका के अनुरूप ही वस्तुओं को आम जनमानस को दें।
मण्डी समिति रायबरेली द्वारा सब्जी व फल की दर निर्धारित की है कि जिसमें आलू थोक भाव 600-800 कु0 व फुटकर 12-16 किग्रा0, प्याज थोक 800-1200 व फुटकर 12-20 किग्रा0, टमाटर थोक 400-500 कु0 व फुटकर 06-10 किग्रा0, हरा मिर्चा थोक 1000-1300 कु0 व फुटकर 15-20 किग्रा0, लहसुन थोक 3500-4500 कु0 व फुटकर 50-60 किग्रा0, अदरख थोक 2000-2500 कु0 व फुटकर 25-30 किग्रा0, नींबू थोक 3000-4000 कु0 व फुटकर 50-60 किग्रा0, खीरा थोक 400-600 कु0 व फुटकर 07-12 किग्रा0, भिन्डी थोक 1000-1200 कु0 व फुटकर 15-18 किग्रा0, तरोई थोक 800-1200 कु0 व फुटकर 15-20 किग्रा0, लौकी थोक 400-600 कु0 व फुटकर 06-10 किग्रा0 दर निर्धारित किया गया है।
इसी प्रकार फल में सेब थोक भाव 12000-14000 कु0 व फुटकर 150-180 किग्रा0, अंगूर थोक 3500-4000 कु0 व फुटकर 60-80 किग्रा0, केला थोक 1000-1300 कु0 व फुटकर 60-80 प्रति दर्जन, तरबूज थोक 800-1000 कु0 व फुटकर 14-18 किग्रा0, खरबूजा थोक 1000-1300 कु0 व फुटकर 20-25 किग्रा0, आम थोक 3500-4200 कु0 व फुटकर 50-60 किग्रा0 दर निर्धारित किया गया है।

संबंधित पोस्ट

जनपद में कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु टीम 9, स्वास्थ्य व अन्य अधिकारी के साथ सीडीओ ने की बैठक, दिये उचित दिशा निर्देश

navsatta

69000 शिक्षक भर्ती के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, कई हिरासत में

navsatta

जब एथलीट की तरह दौड़ने लगीं रायबरेली की कलेक्टर

navsatta

Leave a Comment