Navsatta
क्षेत्रीयखास खबरराज्यशिक्षा

69000 शिक्षक भर्ती के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, कई हिरासत में

लखनऊ,नवसत्ता: शिक्षक भर्ती के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का आंदोलन पिछले 157 दिन से चल रहा है. बीते करीब चार माह से ये सभी ईको गार्डेन में धरना दे रहे हैं. अभ्यर्थियों ने आज सुबह 69 हजार शिक्षक भर्ती (teacher-recruitment) के आरक्षण में गोलमाल का आरोप लगाते हुए विधानभवन के पास प्रदर्शन किया.

बीजेपी प्रदेश कार्यालय के पास सड़क पर बैठ कर अभ्यर्थियों ने आवाज बुलंद की. शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने आरक्षण कोटा और भर्ती प्रक्रिया पर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट लागू किये जाने की मांग दोहराई. इसके बाद विधानभवन की ओर आगे बढ़ने पर अभ्यर्थियों को पुलिस ने जबरन हिरासत में लेकर ईको गार्डेन भेज दिया.

शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी सुबह आठ बजे ही विधान भवन घेरने के लिए आ गए थे. पुलिस ने इन्हें विधान भवन से पहले जीपीओ के गेट के पास रोक दिया. अभ्यर्थी यहीं पर सड़क के बीच बैठ गए और नारेबाजी शुरू कर दी. प्रदर्शन के दौरान अभ्यर्थी आरक्षण लागू किये जाने की मांग कर रहे थे.

संबंधित पोस्ट

यूपी में कोविड टीकाकरण 09.90 करोड़ पार

navsatta

जनपद में सेनेटाइजेशन का कार्य 90 प्रतिशत पूर्ण शत-प्रतिशत की ओर अग्रसर: ईओ

navsatta

शायद आप मुझे आखिरी बार जिंदा देख रहे हैं, जेलेंस्की ने की भावुक अपील

navsatta

Leave a Comment