किराना स्टोर, फल, सब्जी दूध एवं कृषि आदि आवश्यक वस्तुओं के लिए सुबह 8 से 11 का समय निर्धारित किया गया है
अमित श्रीवास्तव।
रायबरेली, नवसत्ता : उत्तर प्रदेश में लॉक डाउन का समय बढ़ा कर 17 मई कर दिया गया है । विकास खण्ड शिवगढ़ में बढ़े हुए लॉक डाउन के बाद क्षेत्र में उहा पोह की स्थित बनी हुई थी कुछ किराना स्टोर/दुकानदार और अन्य लोगों के मन मे इस बात को लेकर असमंजस था कि आवश्यक वस्तुओं की खरीद या बिक्री के लिए क्या समय सारिणी निर्धारित की गई है? इसी असमंजस की स्थिति को साफ करने के लिए शिवगढ़ स्थानीय प्रशासन थानाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार यादव से नवसत्ता ने विशेष बातचीत की जिसमें उन्होंने बताया कि किराना स्टोर, फल, सब्जी दूध एवं कृषि आदि आवश्यक वस्तुओं के लिए सुबह 8 से 11 का समय निर्धारित किया गया है, उसके अतिरिक्त दुकानदार होम डिलीवरी की सेवाएं भी प्रदान करने का प्रयास करें। मेडिकल से संबंधित सेवाएं हर समय खुली रह सकती हैं।
हालांकि इस सम्बंध में ‘नवसत्ता’ ने बीते रविवार को ही जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित गाइड लाइन प्रकाशित की थी। दुकानों पर अनावश्यक भीड़ न इकट्ठा होने पाये। सभी लोग मास्क का उपयोग अवश्य करें।