Navsatta
खेल

पीयूष चावला के पिता का कोरोना से निधन

मुरादाबाद, नवसत्ता : भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला के पिता का सोमवार को कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया। वह 65 वर्ष के थे।

दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में आज सुबह उन्होने अंतिम सांस ली। पिता के निधन की खबर खुद पीयूष चावला ने इंस्टाग्राम पर दी। उन्होने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पिता प्रमोद कुमार चावला की तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा , “ आज उनके बिना जीवन पहले जैसा नहीं रहा, आज मेरी ताकत का स्तंभ खो गया है।” वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे और पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती थे।

यश भारती अवार्ड से सम्मानित मुरादाबाद में नवीननगर निवासी क्रिकेटर पीयूष चावला सचिन तेंदुलकर के बाद टेस्ट में डेब्यू करने वाले सबसे युवा क्रिकेटर हैं।

संबंधित पोस्ट

मिल्खा सिंह की हालत स्थिर

navsatta

ओलम्पिक में ‘खेला’ आज से,इन खिलाड़ियों से है उम्मीद

navsatta

एक लाख दर्शकों के समक्ष खेलने को उत्सुक हैं कोहली

navsatta

Leave a Comment