Navsatta
राज्य

लखनऊ में पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या

लखनऊ, नवसत्ता : उत्तर प्रदेश में लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में सोमवार को एक पेट्रोल पंप कर्मी को गोली मार कर हत्या कर दी गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अमलिया खेड़ा सिसेंडी स्थित पेट्रोल पंप के मैनेजर जसवंत सिंह को अज्ञात बंदूकधारी ने कनपटी पर तमंचा सटाकर गोली मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी। मृतक निगोहां का निवासी है। हत्या का कारण पता नहीं चल सका है। हालांकि पुलिस ने पुरानी रंजिश से इंकार नहीं किया है।
उन्हाेने बताया कि जसवंत दोपहर को किसी काम के लिए पेट्रोल पंप से बाहर निकला था कि तभी भीलमपुर के पास घात लगाये लोगों ने उसे गोली मार दी। मृतक के कनपटी पर गोली के निशान मिले हैं। घटना स्थल से एक पर्स, कागज, बाइक और एक तमंचा बरामद हुआ है।
पुलिस मामला दर्ज कर हत्यारों की तलाश कर रही है।

संबंधित पोस्ट

विधायक अदिति सिंह और प्रधान के बीच झड़प का ऑडियो जमकर हो रहा है वायरल

navsatta

बाढ़ से किसानों को हुए नुकसान की पाई-पाई का भुगतान करेगी राज्य सरकार

navsatta

“क्या कहते हैं नव निर्वाचित प्रधान”

navsatta

Leave a Comment