Navsatta
क्षेत्रीयस्वास्थ्य

रायबरेली कोरोना की स्थिति दिनांक: 01 मई 2021

संवाददाता : गरिमा

रायबरेली, नवसत्ता :

कोविड-19 की आज की पॉजिटिव की संख्या
दिनांक 30 अप्रैल 2021 को प्राप्त पॉजिटिव संख्या – 12 (देर रात) कुल – 12
आज शाम तक प्राप्त पॉजिटिव संख्या – 408
कोविड – 19 की आज नेगेटिव प्राप्त की संख्या – 1657
कोविड – 19 की आज रिकवर्ड प्राप्त रिपोर्ट की संख्या – 479
कोविड – 19 की आज जांच किये गए सैंपल की संख्या 680 आरटीपीसीआर, 3439 एंटीजेन, 2 ट्रूनेट, कुल 4121 सैंपल की जांच की गयी
कोविड – 19 की जांच के लिए जिले अभी तक कुल एकत्र किये गए सैंपल की संख्या – 608506
1902 लोगो के सैंपल रिपोर्ट आना शेष है
कुल पॉजिटिव केस – 13947
कुल नेगेटिव रिपोर्ट – 592657
एक्टिव केस – 3886
रिकवर्ड केस – 9836
मृत्यु – 225
होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजो की संख्या – 2525
एल – 2 कोविड – 19 चिकित्सालय में इलाज किये जा रहे पॉज़िटिव केस की संख्या -176
एल – 3 कोविड – 19 चिकित्सालय में इलाज किये जा रहे पॉज़िटिव केस की संख्या – 25

आज जिले के 20 वैक्सीनेशन सेंटर्स/ब्लॉक में से 18 सेंटर्स/ब्लॉक में वैक्सीन लगाईं गई जिसमे तय लक्ष्य को प्राप्त करने में 56.9 प्रतिशत वैक्सीन लगा कर जिला अस्पताल रायबरेली(सीएचओ हॉल) प्रथम स्थान पर रहा, जतुआ टप्पा 55.8 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर तथा सरेनी 40 प्रतिशत का लक्ष्य हासिल करके तीसरे स्थान पर रहा। वहीं 0 प्रतिशत के साथ नसीराबाद सबसे पीछे रहा।

स्रोत: हेल्थ बुलेटिन/2020-21/01.05.2021 (मुख्य चिकित्सा अधिकारी, रायबरेली)

संबंधित पोस्ट

जिलाधिकारी व एसपी ने किया कई मतगणना स्थलों का निरीक्षण

navsatta

JAMANA LAL BAJAJ AWARDS विजेताओं का कैलाश सत्यार्थी ने किया अभिनंदन

navsatta

ब्रजेश कुमार सोनकर बने कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के अध्यक्ष,पवन कुमार वर्मा महामंत्री निर्वाचित

navsatta

Leave a Comment