Navsatta
क्षेत्रीय

सलोन में दर्जन भर से अधिक लोग काल के गाल में समाए जनमानस में डर का माहौल

संवाददाता : अनुभव शुक्ला

हांफ रही सीएचसी की स्वास्थ्य सेवाएं

रायबरेली, नवसत्ता : सलोन तहसील क्षेत्र में दो दिनों के अंदर लगभग एक दर्जन से अधिक मौतों ने दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। हाल ही में पूर्व कमिश्नर बृजलाल पासी सहित कई लोग काल के गाल में समा गए दिन प्रतिदिन स्थिति और ही भयानक होती चली जा रही है यह जो भी मौतें हुई हैं, वह लोग बुखार जुखाम तथा खांसी से संक्रमित हुए थे। कुछ लोगों ने अस्पतालों में इलाज कराने का प्रयास भी किया। अंत में अस्पताल वालों ने जवाब दे दिया। इनमें से कुछ की मौत इलाज के दौरान हो गई। हालांकि प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह पुष्टि नहीं की गई कि इनकी मौतें कोरोनावायरस से हुई हैं।लेकिन जिस तरह और जिन परिस्थितियों में ताबड़तोड़ यह मौतें हुई हैं लोगों का सीधा अंदेशा कोरोना महामारी की तरफ जाता है। दहशत का आलम यह है कि हर व्यक्ति पूरी तरह से सहमा नजर आ रहा है। प्रत्येक आदमी के मुंह से केवल एक ही बात सुनाई पड़ती है कि अब क्या होगा। क्या भविष्यवक्ताओ के अनुसार मानव का विनाश हो जाएगा। सलोन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का आलम यह है कि यहां के कुछ कर्मचारियों की ड्यूटी रायबरेली लगा दी गई है। एक फार्मासिस्ट सहित कुछ लोगों को छोड़कर बाकी सभी लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं। मौजूदा समय में केवल एक डॉक्टर ड्यूटी कर रहे हैं। महिला चिकित्सालय में डॉक्टरों का होना न होना बराबर है। इनमें डाक्टरों की जब मर्जी होती है आ जाती हैं। जब मर्जी होती है नहीं आती है। रात में रुकना इनको गवारा नहीं है। मौजूदा चिकित्सा अधिकारी भी बेबस नजर आ रहे हैं।क्योंकि वह खुद भी इन दिनों कोरोनावायरस की चपेट में हैं।क्षेत्र की जनता अब भगवान के भरोसे ही है।और पूरी तरह दहशत के माहौल में जी रही है।

संबंधित पोस्ट

हादसा! ट्रक से टकराई बारातियों से भरी बोलेरो, 6 लोगों की मौत, 4 घायल

navsatta

बच्चों को कोरोना से सुरक्षित बनाने को लेकर जागरूक करने में जुटा स्वास्थ्य विभाग, प्रचार सामग्री के जरिये पहुंचाए जा रहे जरूरी सन्देश

navsatta

पत्रकारों के लिए यूपी के ‘सोनू सूद’ बने मुकेश बहादुर सिंह

navsatta

Leave a Comment