Navsatta
क्षेत्रीय

चाय की चुस्की, पानी पीते तथा गाड़ी को रोक कर कोरोना बचाव जानकारी एलईडी वैन के माध्यम से ली

सफाई, दवाई और कड़ाई, जीतेंगे कोरोना से लड़ाई
त्यौहार/पर्व घर पर ही रहकर मनाए

रायबरेली,नवसत्ता :

सफाई, दवाई और कड़ाई से जीतेंगे कोरोना से लड़ाई बिना मास्क लगाए बिल्कुल बाहर न जाएं, जब जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें। त्यौहार/पर्वों को घर पर ही रहकर मनाये। बुजुर्ग, बच्चे, गर्भवती महिलाए एवं गम्भीर बीमारियों से ग्रसित लोग घर से न निकलें। अपनी बारी आने पर टीका अवश्य लगवाये। दो गज दूरी मास्क है जरूरी का पालन करें तथा 104 हेल्पलाइन नम्बर पर कोरोना सम्बन्धित समस्याओं का समाधान करवाएं। यह जानकारियां व सजीव प्रसारण के माध्यम से कलेक्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक कार्यालय के निकट व डिग्री कालेज, चैराहा, शिवगढ़, बछरावां, महराजगंज, सरेनी आदि तहसीलों व दूरदराज क्षेत्रो में उत्तर प्रदेश सरकार व सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा जनपद में कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर से बचाव व जागरूकता के लिए एलईडी वैन के माध्यम से आमजनमानस को दिखाया जा रहा है। जनसामान्य समाजिक दूरी बनाते हुए चाय कोल्डड्रिंक पीते हुए देख कर जागरूक हो रहे हैं। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा कोविड-19 संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए अवाहन किया जा रहा है कि दो गज की दूरी मास्क है जरूरी का पालन करके संक्रमण को रोको का संदेश दिखा जा रहा है।
जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किये जाने के निर्देश दिये हैं तथा सभी जागरूक हों तथा अन्य को कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए जागरूक करें तथा एक जिम्मेदार नागरिक की तरह अपना फर्ज निभाने में देर न करे। लोगों से अपील है कि अनावश्यक रूप से घरों से न निकले आवश्यकता हो तो घरों से निकलते समय मास्क, सोशल डिस्टेसिंग आदि का पालन करे हुए कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करे। जनपद में कराये जा रहे सेनेटाइजेशन के कार्य में अपना पूरा फर्ज निभाये जिससे कि संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके। कोरोना संक्रमण को रोकने में संक्रमण सबसे बड़ा हथियार है। जनपदवासी 45 वर्ष के ऊपर के सभी लोग कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवाये सरकार की घोषणा के अनुसार 1 मई से 18 उम्र से ऊपर के लोग अधिक से अधिक कोविड टीकाकरण निःशुल्क किया जाना है। जिसकी तैयारियां सभी एमओआईसी सीएमओ तथा उच्चाधिकारी अवश्य कर ले।

संबंधित पोस्ट

सराहनीय कार्य: चौकी इंचार्ज ने विछिप्त महिला को परिजनों से मिलवाया

navsatta

देवरिया में बनेगा 20 बेड का नया पीकू, लार में मिनी पीकू- योगी आदित्यनाथ

navsatta

9 जून से जिले में सीरो सर्वे

navsatta

Leave a Comment