Navsatta
क्षेत्रीयचर्चा में

जिले में कागजों पर हो रहा सेनेटाइजेशन

 

96 फीसदी जनता ने कहा झूठ बोल रहा नगरपालिका प्रशासन कोरोना महामारी में संवेदनहीनताःनवसत्ता के सर्वे में खुली पोल

राय अभिषेक

पीएम से लेकर यूपी के सीएम तक सबकी बस बाते ही बाते; 90 प्रतिशत क्या 9 प्रतिशत क्षेत्र में भी नहीं हुआ; सब बजट का बंदरबांट कर कागजों पर फर्जी रिपोर्ट प्रेषित कर दी जाएगी; सब फर्जी है कुछ नहीं हुआ; रात में बारह बजे के बाद में होता होगा इसलिए किसी को नहीं दिखाई दिया है; कुछ नहीं हुआ केवल बेवकूफ बनाया जा रहा है,

नाः 771 वोट; हाँः 29 वोट

रायबरेली नवसत्ताः ये है रायबरेली की जनता का जवाब, जब उनसे नवसत्ता की टीम एवं सहयोगियों ने पुछा कि क्या आपके मोहल्ले में नगर पालिका द्वारा सैनीटाईज़ेशन हुआ है? गौरतलब है कि नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव व ईओं बालमुकुन्द मिश्रा सहित सभी नगर पंचायतों के ईओं ने दिनांक 20/04/2021 को जानकारी दी थी कि “जनपद रायबरेली में सेनेटाइजेशन, साफ-सफाई व स्वच्छता का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है नगर पालिका/नगर पंचायतों सहित 90 प्रतिशत सेनेटाइजेशन व साफ-सफाई का कार्य पूर्ण किया जा चुका है“ जिसे नवसत्ता ने प्रकाशित भी किया थाद्यआज इस कार्य की वास्तविकता जानने के लिए नवसत्ता टीम और सहयोगियो ने जिले भर में एक अभियान चलाया, जहां मोहल्ले, गाँव, नगर पंचायत स्तर पर लोगो से व्हाट्सएप एवं फेसबुक सर्वे के माध्यम से पूछा गया की यदि उनके क्षेत्र, मोहल्ले आदि में सेनेटाइजेशन हुआ है तो हां या ना में जवाब दे जिसका परिणाम आश्चर्यजनक रूप से किये गए दावे के विपरीत रहा और इस महामारी के विकट समय में जिला निवासियों ने नगर पालिका एवं नगर पंचायत की कार्यशैली पर ही सवाल करना खड़ा कर दिया। सर्वे में कुल 800 लोगो ने हिस्सा किया जिसमे सिर्फ २९ लोगो ने ये कहा कि उनके इलाके में सैनीटाईज़ेशन हुआ है जबकि ७७१ लोगो ने साफ़ साफ़ पनगर पालिका एवं नगर पंचायत द्वारा किये गए दावे को सिरे से नकार दियाद्य ये है जनता की आवाज़ नवसत्ता के माध्यम से, जो पूछ रही है कि क्या सिर्फ प्रमुख मार्गो पर ही हुई सफाई? कार्य कब कहाँ हुआ? इस दौरान लोग मरे भी है लेकिन कोई भी साफ़ सफाई नहीं हुई तो क्या आखिर कागजों में ही हुई ये सैनीटाईज़ेशन की प्रक्रिया या कही गोरखधंधा सैनीटाईज़र का तो नहीं?
इस सन्दर्भ में जब इओ नगर पालिका रायबरेली से बात कई गई तो उन्होंने अभी उनके प्रशाशनिक मीटिंग में होने की बात कह कर अभी जिले की सैनीटाईज़ेशन किये हुए क्षेत्रो की सूची देने में असमर्थता दिखाई

संबंधित पोस्ट

सरकार ने माना वैक्सीन के साइड इफेक्ट को

navsatta

लोक कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में बरेली मंडल टॉप पर

navsatta

रायबरेली में टॉप टेन अपराधियों की शामत,टॉप टेन अपराधी पप्पू चिकना का दो मंजिला मकान कुर्क

navsatta

Leave a Comment