Navsatta
क्षेत्रीय

डीसीएम की टक्कर से 2 घायल, एक रेफर, हादसे के बाद डीसीएम लेकर मौके से फरार हुआ चालक।

संवाददाता : अमित श्रीवास्तव

रायबरेली, नवसत्ता : शिवगढ़ थाना क्षेत्र के कुम्भी बॉर्डर से करीब 50 मीटर की दूरी पर दहिगवां रोड पर डीसीएम ने साइकिल सवार 2 युवकों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही आनन-फानन में मय फोर्स के मौके पर पहुंचे शिवगढ़ थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार यादव, एसआई राम कृपाल सिंह ने दोनों घायलों को थाने की गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने एक की हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं दूसरे का इलाज अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के मुताबिक शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बदावर निवासी 35 वर्षीय कन्हैया लाल पुत्र बृजलाल व बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खम्भन खेड़ा गांव के रहने वाले ज्ञानी पुत्र रामनरेश मंगलवार की देर शाम साइकिल से दहिगवां की ओर से कुम्भी बार्डर की ओर जा रहे थे तभी कुम्भी बॉर्डर से करीब 50 मीटर पहले दहिगवां की ओर आ रहे डीसीएम ने दोनों की साइकिल में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। वहीं हादसे के बाद डीसीएम चालक डीसीएम लेकर मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर चंद मिनटों में मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार यादव, एसआई रामकृपाल सिंह ने दोनों घायलों को थाने की गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ पहुंचाया, जहां कन्हैया लाल की हालत ज्यादा नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं ज्ञानी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। ज्ञानी ने बताया कि सड़क पर पड़े बाँसों को बचाने के चक्कर में सड़क पर इधर-उधर हुए तभी पीछे से आ रहे डीसीएम ने उन दोनों की साइकिल में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दोनों घायल हो गए। थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार यादव का कहना है कि तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

संबंधित पोस्ट

जनसूचना के लिए जारी एकीकृत कमांड एवं कंट्रोल सेंटर के सम्पर्क सूत्र

navsatta

वि0ख0 हरचन्दपुर-ग्राम पंचायत कठवारा का मतदान 26 अप्रैल,एवं वि0ख0 बछरावा-ग्राम पंचायत पहनासा व वि0ख0 सरेनी-ग्राम पंचायत रामपुरकला का मतदान 29 अप्रैल को नियत: वैभव श्रीवास्तव

navsatta

यूपी बैंकों से उद्योगों को सबसे अधिक धनराशि देने वाला प्रदेश बना: सीएम योगी

navsatta

Leave a Comment