Navsatta
क्षेत्रीय

एस आई मुन्ना लाल को चुनाव ड्यूटी ना करना पडा महंगा निर्वाचन अधिकारी ने दर्ज कराई एफ आई आर

संवाददाता: अक्षय मिश्रा

रायबरेली नवसत्ता: निर्वाचन अधिकारी द्वारा जनपद के सभी पुलिस कर्मियों को चुनाव ड्यूटी के लिए निर्देशित किया गया था। किंतु कुछ मनमाने रवैए से मजबुर अधिकारी इस फरमान को भी ठेंगे तले रखकर अपने मनमाने रवैए में में उतारू रहे। जिन पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि सरकारी फरमान ना मानना लालगंज कोतवाली के दरोगा मुन्ना लाल सिंह को महंगा पड़ गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सिंह ने अपने ही दरोगा मुन्ना लाल सिंह के खिलाफ अपराध संख्या 127 के तहत लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950, 1951, 1989 की धारा 134 एक के तहत मुकदमा दर्ज करना पड़ा है। बताते हैं कि मुन्ना लाल सिंह की 15 अप्रैल को चुनावी ड्यूटी लगी थी ।मुन्ना लाल ने चुनाव ड्यूटी रिसीव भी किया था लेकिन चुनावी ड्यूटी पर जाने के बजाय वे किसी कारणवश थाने के बैरिक में ही पड़े रहे और चुनाव ड्यूटी में गैर हाजिर हो गए। जिसके कारण प्रभारी निरीक्षक ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई मनोज कुमार को सौंपी है।अब जांच के बाद ही पता चलेगा कि आखिरकार मुन्ना लाल सिंह चुनावी ड्यूटी पर क्यों नहीं गए। वैसे भी पुलिस की नौकरी में सरकारी फरमान ना मानना अनुशासनहीनता के दायरे में भी आता है।

संबंधित पोस्ट

प्रियजन की स्मृति में अंजीर, आम आदि वृक्षों का हुआ रोपण, संरक्षण व संवर्धन का लिया संकल्प

navsatta

प्रदेश में 2.5 करोड़ से ज्यादा स्मार्ट प्रीपेड मीटर का हुआ इंस्टालेशन

navsatta

जारी हुए कोविड हेल्पलाइन नंबर

navsatta

Leave a Comment