Navsatta
मुख्य समाचार

रायबरेली – कोरोना की स्थिति दिनांक: 15 अप्रैल 2021

संवाददाता : गरिमा
रायबरेली, नवसत्ता :
दिनांक 14 अप्रैल 2021 को प्राप्त पॉजिटिव संख्या – 82 (देर रात) कुल – 82
आज शाम तक प्राप्त पॉजिटिव संख्या – 199
कोविड – 19 की आज नेगेटिव प्राप्त की संख्या – 1087
कोविड – 19 की आज रिकवर्ड प्राप्त रिपोर्ट की संख्या – 47
कोविड – 19 की आज जांच किये गए सैंपल की संख्या 742 आरटीपीसीआर, 1436 एंटीजेन, 0 ट्रूनेट, कुल 2178 सैंपल की जांच की गयी
कोविड – 19 की जांच के लिए जिले अभी तक कुल एकत्र किये गए सैंपल की संख्या – 562017
3241 लोगो के सैंपल रिपोर्ट आना शेष है
कुल पॉजिटिव केस – 7896
कुल नेगेटिव रिपोर्ट – 550880
एक्टिव केस – 1827
रिकवर्ड केस – 5914
मृत्यु – 155
होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजो की संख्या – 1238
एल – 2 कोविड -19 चिकित्सालय में इलाज किये जा रहे पॉजिटिव केस की संख्या – 99

आज जिले के 20 वैक्सीनेशन सेंटर्स/ब्लॉक में से 9 सेंटर्स/ब्लॉक में वैक्सीन लगाईं गई जिसमे तय लक्ष्य को प्राप्त करने में जिला अस्पताल रायबरेली (सीएचओ हॉल) 86.7 प्रतिशत वैक्सीन लगा कर प्रथम स्थान पर रहा, डीह 70 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर एवं बछरावां 39.2 प्रतिशत का लक्ष्य हासिल करके तीसरे स्थान पर रहा, वही सिर्फ 5 प्रतिशत वैक्सीनेशन करके सरेनी सबसे पीछे रहा।

स्रोत : हेल्थ बुलेटिन/2020-21/15.04.2021 (मुख्य चिकित्सा अधिकारी, रायबरेली)

संबंधित पोस्ट

अमेरिका में -50 डिग्री तक गिरा तापमान, ठंड ने 50 से अधिक लोगों की ली जान

navsatta

पहलवानों का प्रदर्शनः बृजभूषण शरण सिंह ने दर्ज कराए बयान

navsatta

जनिये कौन हैं के एल शर्मा जिन पर गांधी परिवार ने अमेठी सीट के लिए जताया भरोसा

navsatta

Leave a Comment