Navsatta
क्षेत्रीयचुनाव समाचार

अलग-अलग हिस्सो में हुई प्रधान प्रत्याशियों की मौत से मतदान में नया मोड़, चुनाव स्थगित

अक्षय मिश्रा

रायबरेली, नवसत्ता : वोटिंग के पहले ही रायबरेली जनपद के अलग अलग हिस्सों में प्रधान पद प्रत्याशियों की मौत से चुनावी अखाड़े में एक नया मोड़ आया है। आपको बता दें कि हरचंदपुर कठवारा गांव के प्रधान पद प्रत्याशी हरी प्रसाद मौर्य की हार्ट अटैक से मौत के बाद वहां पर प्रधान पद का चुनाव निरस्त कर दिया गया है। वही बछरावां के पहंशाह गांव में प्रधान पद प्रत्याशी की मौत होने के कारण वहां पर भी चुनाव को स्थगित कर दिया गया है, इसी के साथ सरेनी ब्लॉक में रामपुर कला ग्राम सभा के प्रधान पद प्रत्याशी अखिलेश कुमार (गुदून) की बीमारी से मौत होने के कारण वहां भी चुनाव को स्थगित कर चुनाव में एक नया मोड़ आ चुका है। जिले में लगातार प्रधान पद प्रत्याशी के मौत हो जाने से मतदान की प्रक्रिया में फेर बदल कर दिया गया है। जबकि अन्य पदों के लिए आज मतदान पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेंगे।

क्या कहना है जिलाधिकारी का ?

वही जब इस संबंध में जब जिला अधिकारी वैभव श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अलग अलग हिस्सों में प्रधान पद प्रत्याशी की अकस्मात मौत हो जाने के कारण जनपद के तीन ग्राम सभाओं के प्रधान पद के चुनाव को निरस्त करते हुए निर्वाचन आयोग को सूचना दे दी गई है। आयोग के निर्देश पर मतदान की अगली तिथि तय की जाएगी।

संबंधित पोस्ट

वृद्ध देश व समाज के स्तम्भ, उपेक्षा नही प्यार व स्नेह की जरूरत

navsatta

अधिवक्ताओं के लिए विशेष टीकाकरण अभियान

navsatta

कुछ ही देर में दिल्ली रवाना होंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह, जेपी नड्डा व अमित शाह से कर सकते हैं मुलाकात

navsatta

Leave a Comment