Navsatta
अपराधफैक्ट चेक

दिनदहाड़े बीच सड़क दारोगा ने गोलियों से भून डाला कपल को,जानिए सच्चाई

नवसत्ता,फ़ैक्ट चेक:सोशल मीडिया पर एक क्लिप वाइरल हो रही है।इसमें एक पुलिस आफिसर से नेताओं जैसी पोशाक पहने नौजवान भिड़ जाता है।नौजवान आफिसर को जैसे ही कुछ कहते हुए धक्का देता है।दरोगा अपनी कमर में टंगी रिवाल्वर निकाल कर गोली मार देता है।गोली लगते ही उसके साथ की महिला नौजवान से लिपट कर ज़ोर ज़ोर से रोने लगती है।

इसी बीच महिला पुलिस ऑफिसर को गालियां देती हुई चिल्लाती है ‘यह तूने क्या किया’।गालियां सुनकर आफिसर को फिर गुस्सा आ जाता है।वह एक बार फिर रिवॉल्वर की नाल आगे कर महिला को गोली मार देता है।महिला गोली लगते ही शांत होकर लुढ़कते हुए सीढ़ियों पर ही लेट जाती है।आफिसर बड़े इत्मीनान से वापस लौट जाता है और लोग तमाशबीन बने देखते रहते हैं।वीडियो के बैकग्राउंड में चौड़ी सी सड़क,साइड में खड़ी सफेद रंग की कार और एक तरफ अंग्रेज़ी में लिखा रेस्टोरेंट का ग्लो साइन नज़र आ रहा है।

इस वीडियो में बातचीत हिंदी में हो रही है लेहाज़ा इसे सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश का बताकर वाइरल किया गया है।
आइए आपको बताते हैं इस वीडियो की सच्चाई।दर असल यह वीडियो है एक वेब सीरीज़ का।यह वेब सीरीज़ चंडीगढ़ के करनाल में रेस्टोरेंट के बाहर शूट की गई है।
सोशल मीडिया पर वर्गलाने वाले कैप्शन के साथ वाइरल होने पर इसे लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस में
ऐंटीटेरेरिस्ट स्क्वायड के एडिशनल एसपी राहुल श्रीवास्तव ने ट्वीट कर पूरी सच्चाई बयान की है।

संबंधित पोस्ट

पुलिस के सामने असलहा लहराते दबंग

navsatta

एनएसए अजीत डोभाल के घर घुसपैठ की कोशिश!

navsatta

पकड़ी गई 550 किलो की ऐसी अनोखी मछली, कीमत और खासियत उड़ा देगी होश

navsatta

Leave a Comment