जौनपुर नवसत्ता (वार्ता) :उत्तर प्रदेश में जौनपुर के 25 शातिर अपराधियों को गुंडा एक्ट के तहत 6 महीने के लिए जिला बदर कर दिया गया है ।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने अपने अपने क्षेत्र के शातिर अपराधियों को गुंडा एक्ट के तहत चालान कर न्यायालय में प्रेषित किया था ।
अपर जिलाधिकारी भू राजस्व राजकुमार द्विवेदी ने विगत 15 दिन के अंतराल में 25 शातिर अपराधियों को गुंडा एक्ट के तहत जिला बदर आदेश दिया है और तीन अपराधियों को सप्ताह में 2 दिन थाने पर हाजिरी लगाने का भी आदेश दिया है । यह आदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को स्वतंत्र निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से किया गया है ।
पिछला पोस्ट