Navsatta
मनोरंजन

जाने माने पंजाबी अभिनेता सतीश कौल का निधन

चंडीगढ़ , 10 अप्रैल (वार्ता) जाने माने पंजाबी अभिनेता सतीश कौल का लुधियाना के एक प्राइवेट अस्पताल में आज दोपहर निधन हो गया ।

वह 76 वर्ष के थे और लंबे समय से बीमार थे ।

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने श्री कौल के निधन पर दुख जताते हुये कहा है कि उन्होंने पंजाबी सिनेमा ,कला और संस्कृति को प्रफुल्लित करने में अहम भूमिका निभाई ।
पंजाब ,पंजाबियत और पंजाबी के पहरेदार होने के कारण उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता और लोगों के दिलों में सदैव उनकी याद रहेगी ।

कैप्टन सिंह ने शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना जताते हुये दिवंगत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की ।

संबंधित पोस्ट

उम्मीद व प्रेरणा से भरा गाना ‘मेरी पुकार सुनो’ लोकप्रिय गायकों को एक साथ लेकर आया

navsatta

नोरा फतेही का अंतर्राष्ट्रीय सिंगल ‘डर्टी लिटिल सीक्रेट’ जारी

navsatta

रामगोपाल वर्मा की फ़िल्म “लड़की” में मार्शल आर्ट्स में माहिर पूजा भालेकर की मुख्य भूमिका

navsatta

Leave a Comment