Navsatta
मुख्य समाचार

टीकाकरण में महाराष्ट्र सबसे आगे

मुंबई, 09 अप्रैल (वार्ता) महाराष्ट्र में कोविड-19 के टीके लगभग समाप्त होने के कगार पर हैं, इसके बावजूद देश में
सबसे अधिक टीके राज्य में लगाये गये।
अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि नौ अप्रैल के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार राज्य में सबसे अधिक 93,38,531 जीवन रक्षक टीके लगाये गये जिनमें 84,35,010 प्रथम खुराक और 903,521 द्वितीय खुराक शामिल हैं।
इसके बाद राजस्थान में 8807351 टीके लगाये गये जिनमें पहली खुराक में 7772197 और दूसरी खुराक में 1035194 टीके लगाये गये।
गुजरात में कुल 8475305 टीके लगाये गये जिनमें से प्रथम खुराक में 7501404 और दूसरी खुराक में 973901 टीके लगाये गये।
गौरतलब है कि पिछले दो दिनों से केन्द्र और महाराष्ट्र के बीच टीके को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। महाराष्ट्र की ओर से केन्द्र सरकार पर टीके के संबंध में राज्य के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया गया।

संबंधित पोस्ट

अमेरिका में -50 डिग्री तक गिरा तापमान, ठंड ने 50 से अधिक लोगों की ली जान

navsatta

परीक्षा को ही त्योहार बनाएं, बच्चों से बोले प्रधानमंत्री मोदी

navsatta

कांग्रेस को मजबूत बनाने को लेकर बनेगी नयी रणनीति: भंवर जीतेंद्र सिंह

navsatta

Leave a Comment