Navsatta
स्वास्थ्य

यूपी में पिछले 24 घण्टे में 918 कोरोना पॉज़िटिव मिले, 10 की मौत

नवसत्ता,लखनऊ:उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले घटने का नाम नहीं ले रहे हैं।प्रदेश में पिछले 24 घण्टे के भीतर 918 कोरोना पॉज़िटिव मिले हैं जबकि 10 की मौत हो गई है।
उधर लखनऊ में भी कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है।लगातार तीसरे  दिन 400 से ज़्यादा मामले सामने आए हैैं।
यहां मंगलवार को भी 446 पॉज़िटिव केस मीलेे हैं जिनमे चार कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है।प्रदेश में अब तक 8800 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है। इनमें सबसे ज़्यादा लखनऊ में 1208 संक्रमित कोरोना से दम तोड़ चुके हैं।यूपी में फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 9195 है।

 

संबंधित पोस्ट

कोविड के विरुद्ध लड़ाई में दिन रात दौड़ रही ऑक्सीजन एक्सप्रेस

navsatta

बेटी की जान बचाने के लिये पिता का वीरतापूर्ण बलिदान, अपनी आंत का 150 सेमी किया दान

navsatta

वर्ष 2025 तक टीवीमुक्त हो जाएगा देश : सरकार

navsatta

Leave a Comment