Navsatta
Uncategorized

Lockdown 5.0 के लिए योगी सरकार ने जारी की गाइडलाइंस, जानिए क्या खुलेगा और क्या रहेंगे बंद

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन को 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया है. इसे लॉकडाउन 5 का नाम दिया गया है. इस बीच उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने लॉकडाउन 5 के लिए नई गाइडलाइन्स जारी की है. आप भी जानिए क्या हैं ये गाइडलाइन्स- योगी सरकार की नई गाइडलाइंस के अनुसार, उत्तर प्रदेश में अनलॉक के पहले चरण में मंदिर, रेस्टोरेंट और शापिंग मॉल्स खोले जाएंगे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा. इसके अलावा सिनेमा हॉल, जिम, ‌स्विमिंग पूल आदि को अभी नहीं खोला जाएगा. नई गाइडलाइंस 1 जून से लागू हो जाएंगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नई गाइडलाइंस में काफी सुविधाएं देने की कोशिश की गई है. इसके तहत प्रथम चरण मेंं 8 जून से धार्मिक स्थल खोले जाएंगे. वहीं होटल, रेस्टोरेंट और अन्य अतिथि सत्कार सेवाएं शुरू होंगी तथा शॉपिंग मॉल्स खुल सकेंगे. वहीं दूसरे चरण में सभी स्कूल-कॉलेज और शैक्षणिक गतिविधियाों को जुलाई महीने में केंद्र सरकार के दिशानिर्देशानुसार खोलने का प्रस्ताव है.जबकि तीसरे चरण में अगले आदेश तक गृह मंत्रालय की अनुमति प्राप्त यात्रा छोड़कर सभी अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाएं स्थगित रहेंगी. इसके अलावा सभी मेट्रो रेल सेवाएं बंद रहेंगी. नए आदेशानुसार अभी सिनेमा हॉल, जिम्नेजियम, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, बार और सभागार, एसेंबली हॉल बंद रहेंगे.

संबंधित पोस्ट

महाराष्ट्र में 56 दल मिलकर देंगे BJP-शिवसेना गठबंधन को टक्कर

Editor

लोकपाल की मांग को लेकर अन्ना हजारे का अनशन आज से शुरू

Editor

हिंसक झड़प के लिए भारत ने सीधे तौर पर चीन को जिम्मेदार ठहराया

Editor

Leave a Comment