लखनऊ -भारतीय संचार निगम लिमिटेड ( बीएसएनएल ) ने चुनाव आयोग को जानकारी दी है कि कई बार नोटिस दिए जाने के बावजूद भी बीजेपी नेता वरुण गांधी (VARUN GANDHI) ने अपने फोन का बकाया बिल नहीं चुकाया है. पीलीभीत जिले के बीएसएनएल डिपार्टमेंट ने जिला चुनाव अधिकारी को खत लिखकर बताया है कि कई बार नोटिस दिए जाने के बावजूद बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने 38,000 का बकाया बिल नहीं चुकाया है.
गौरतलब है कि ये बिल 2009 से 20014 के बीच का है. यानी ये बिल पिछले पांच सालों से बकाया है. उस दौरान वरुण गांधी यहां से सांसद थे. 2014 में उन्होंने सुल्तानपुर सीट से चुनाव लड़ा था. अब वरुण गांधी (VARUN GANDHI) एक बार फिर यहां से चुनाव लड़ने पहुंचे हैं. शिकायती पत्र में बीएसएनएल ने लिखा है कि बिल चुकाने के संदर्भ में वरुण गांधी को कई बार लिखित और मौखिक ( टेलिफोनिक ) सूचना दी गई. इस संदर्भ में लोकसभा सचिवालय से भी लंबे समय तक हुई बातचीत के बाद के तय हुआ कि ये बिल सांसद के द्वारा ही चुकाया जाएगा. अब बीएसएनएल ने शिकायत की है कि वरुण गांधी ने बिना विभाग से नो ड्यूज लिए ही नामांकन दाखिल किया है.