Navsatta
अपराधखास खबर

कलेक्ट्रेट की प्रशासनिक अधिकारी मंजू लता समेत 11 कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा,अभिलेखों में हेरफेर कर बंजर भूमि को बनाया भूमिधरी

रायबरेली,नवसत्ता:कलेक्ट्रेट में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर तैनात मंजुलता दीक्षित समेत ग्यारह कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।शहर कोतवाली में अभिलेखागार प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट ने इस आशय की तहरीर देते हुए ग्यारह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
कोतवाली में दी गई तहरीर के मुताबिक अभिलेखों में कूट रचना कर सदर तहसील अंतर्गत आने वाले उफरामऊ ग्राम में अयोध्या हाइवे के किनारे की बंजर भूमि को भूमिधरी में तब्दील करा दिया गया।मामले में ज़िलाधिकारी द्वारा एसडीम सदर की अध्यक्षता में बनाई गई छह सदस्यीय जांच टीम ने पाया कि उस समय अभिलेखागार में तैनात मंजुलता दीक्षित व अन्य ने अभिलेखों में हेरफेर कर एसडीएम सदर (न्यायिक) की अदालत से ऑर्डर कराकर गाटा संख्या 186 को विभिन्न खातेदारों की भूमिधरी में तब्दील करा दी गई।इस मामले में पुलिस ने 419 व 420 की धाराओं समेत अन्य संबंधित दफाओं के तहत ग्यारह कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

संबंधित पोस्ट

सांसद संजय सिंह ने भाजपा विधायक राघवेंद्र के खिलाफ आयोग को लिखी चिट्ठी

navsatta

ईरान रूस को 40 गैस टर्बाइन निर्यात करेगा

navsatta

बढ़ने वाला है आर्थिक बोझ! 1 जुलाई से होंगे ये बड़े बदलाव

navsatta

Leave a Comment