Navsatta
खास खबरमुख्य समाचारराज्य

नेताजी ‘पंचतत्व’ में विलीन

राजनाथ, बघेल, गहलोत व कमलनाथ रहे मौजूद, अखिलेश ने दी मुखाग्नि

लखनऊ,नवसत्ता: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर आज पंचतत्व में विलीन हो गया. अखिलेश यादव ने उन्हें अपने हाथों से उनकी चिता को मुखाग्नि दी. अंतिम संस्कार के लिए मुलायम की पार्थिव देह पहली पत्नी मालती के मेमोरियल के पास बने प्लेटफॉर्म पर रखी गई थी.

इससे पहले कल से ही उनके गांव स्थित आवास पर नेताओं, कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों का जमवाड़ा लगा हुआ है. मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लोग सैफई गांव पहुंचे. नेताजी की अंतिम यात्रा में लाखों की भीड़ को देखने को मिली. राजकीय सम्मान के साथ मुलायम सिंह यादव को अंतिम विदाई दी गयी.


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी सैफई में मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल हुए. इसके अलावा मुलायम के बेहद करीबी अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक भी मौजूद रहे.

गौरतलब है कि पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के संरक्षक कल मुलायम सिंह यादव ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली. पिछले कई दिनों से बीमार चल वो रहे थे. यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें….

नम आंखों से ‘धरतीपुत्र’ को विदाई

संबंधित पोस्ट

चाइनीज़ उत्पादों को हमने मार्केट से दूर कर दिया है : योगी आदित्यनाथ

navsatta

एक्टर मनवीर चौधरी की वेब सीरीज ‘हिडन’ का ट्रेलर लांच कल

navsatta

गणतंत्र दिवस से पहले सुप्रीम कोर्ट के वकीलों को फिर मिली धमकी

navsatta

Leave a Comment