Navsatta
राजस्थानराज्य

जैसलमेर के नाचना एवं मोहनगढ़ में फर्जी डिग्रियों से किये गए नामांतरण की जाँच कर दोषी कार्मिकों पर कार्रवाई की जाएगी – उपनिवेशन मंत्री

जयपुर, 29 जुलाई (नवसत्ता)। उपनिवेशन मंत्री हेमंत मीणा ने सोमवार को राज्य विधानसभा में कहा कि आवंटन अधिकारी कार्यालय नाचना एवं मोहनगढ़ ए व बी में विगत वर्षों में फर्जी डिग्रियां जारी की गयी और उनके आधार पर राजस्व रिकॉर्ड में नामांतरण भी दर्ज किये गए हैं। उन्होंने सदन को आश्वस्त किया कि समिति के माध्यम से इस घोटाले की जाँच कर दोषी कार्मिकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उपनिवेशन मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि फर्जी डिग्रियों के संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा जाँच कर एफआईआर दर्ज की गयी है। इस संबंध में सभी रिकॉर्ड वर्तमान में एसीबी के कब्जे में हैं।

श्री मीणा ने बताया कि वर्ष 2010 से अब तक जारी डिग्रियों के आधार पर करीब 42 हजार 845 बीघा के कुल 341 नामांतरण दर्ज किये गए हैं। इनमें 16834.5 बीघा कमांड भूमि, 3318.9 बीघा अनकमांड भूमि और 22692.19 बीघा बारानी भूमि शामिल है।

इससे पहले विधायक श्री छोटू सिंह के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में उपनिवेशन मंत्री ने बताया कि कार्यालय आवंटन अधिकारी नाचना, मोहनगढ़ ए तथा बी में आवंटन अधिकारियों के नाम से विगत कई वर्षों में फर्जी डिग्रियां जारी कर नामांतरण दर्ज किये गए हैं। उन्होंने इस सम्बन्ध में जाँच कमेटी के आदेश, प्रतिवेदन और कमेटी द्वारा अब तक की गयी कार्रवाई का विवरण सदन के पटल पर रखा।

संबंधित पोस्ट

रजनीकांत, कमल हासन, तमिलिसाई, अजित, पनीरसेलवम, स्टालिन ने किया मतदान

navsatta

धरने पर बैठे राजस्थान के बेरोजगार, कांग्रेस ने की टेंट व चाय की व्यवस्था

navsatta

भाजपा ने समाप्त की जितेंद्र सिंह ‘बबलू’ की सदस्यता

navsatta

Leave a Comment