Navsatta
क्षेत्रीय

शिवगढ़ मतगणना स्थल के आसपास खूब जुटी भीड़, चुनाव आयोग के प्रोटोकॉल को ठेंगा दिखाता रहा प्रशासन

अमित श्रीवास्तव

रायबरेली, नवसत्ता : शिवगढ़ के शिवकुमार त्रिवेदी स्कूल में बने मतगणना स्थल पर रविवार को वोटों की गिनती तो जारी रही परन्तु यदि
बात कोरोना महामारी के कारण चुनाव आयोग द्वारा मतगणना के लिए बनाए गए प्रोटोकॉल की जाय तो, शिवगढ़ के मतगणना स्थल पर यह न के बराबर ही देखने को मिला। क्योंकि
यहाँ पर मतगणना स्थल के आसपास
लोगों का बड़ा हुजूम देखने को मिला।
जबकि पास ही पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा लेकिन यह प्रशासन भी
सिर्फ मूक दर्शक बना रहा। अब देखना ये है कि क्या अब हमारे आसपास के समुदाय के लोग जो अभी कोरोना जैसी संक्रामक बीमारी से बचे हुए थे आगे कितना बच पायेंगे।

संबंधित पोस्ट

राज्य महिला आयोग की सदस्य ने महिलाओं की चिकित्सकीय स्थिति का लिया जायजा

navsatta

जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार का खेल, जौहरी के बाद आकाश जैन भी निलंबित

navsatta

डीएम ने जनपद वासियों को बुद्ध पूर्णिमा की दी बधाई

navsatta

Leave a Comment