Navsatta
क्षेत्रीय

ऑक्सिजन के लिये हाहाकार, एनटीपीसी से दरकार

संवाददाता : राकेश कुमार

रायबरेली, नवसत्ता : वैश्विक कोरोना महामारी के चलते देशभर में ऑक्सीजन की मांग काफी बढ़ गई है जिसके चलते रायबरेली जिले के विभिन्न अस्पताल भी ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं।ऊंचाहार क्षेत्र के सरकारी एवम निजी अस्पतालों में भी ओपीडी सेवाएं ठप है और आकस्मिक सेवाओं में भी अभाव है, ऑक्सीजन की कमी से मरीज परेशान हो रहे हैं ।आए दिन शमशान घाट पर शवों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है जिनमें अधिकतर की मृत्यु ऑक्सीजन लेवल कम होने से हुई है क्षेत्र में ग्रामीणों को बेहतर चिकित्सा दिलाने में स्थानीय प्रशासन और क्षेत्रीय विधायक नाकाम साबित हो रहे हैं ।इस दौरान कोरोना काल में सहायता के लिए क्षेत्र के आम जनमानस की आखरी उम्मीद ऊंचाहार क्षेत्र की एनटीपीसी परियोजना से लगी हुई है । क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि बेहतर चिकित्सा के लिए एनटीपीसी अपने जीवन ज्योति चिकित्सालय में मरीजों को भर्ती करे या फिर बाहरी मरीजों के लिए नगर में इस आपातकालीन स्थिति में बेहतर चिकित्सा यंत्र मुहैया कराए या फिर कम से कम 50 बेड का हॉस्पिटल ही कोविड़ के मरीजों के लिए तैयार करे ।नगर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है इसलिए एनटीपीसी प्रबंधन को इस पर जल्द ही संज्ञान लेना चाहिए । सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि एनटीपीसी परियोजना में ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में है कम से कम ऊंचाहार के सरकारी अस्पताल में इसकी कमी को तुरंत पूरा करे।आम जान मानस को नया जीवन दान मिल सके।

संबंधित पोस्ट

पाजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए सभी व्यक्तियों की कांटेक्ट ट्रेसिंग अनिवार्य रूप से की जाए: जिलाधिकारी

navsatta

रायबरेली में चाइनीज लहसुन के खिलाफ दो दिवसीय अभियान शुरू

navsatta

वर्तमान में 15 न्यायिक अधिकारी व 34 तृतीय व चतुर्थ कर्मचारी कोरोना पाजीटिव होने पर न्यायालय 21 अप्रैल तक बन्द

navsatta

Leave a Comment