Navsatta
मुख्य समाचार

आसमान से बरसेगी गोलियां AK-203 राइफल से लैस भारतीय सेना का एडवांस ड्रोन तैयार

 

नई दिल्ली, नवसत्ताः भारतीय सेना लगातार अपनी क्षमताओं को बढ़ाने और आधुनिक हथियारों से लैस होने पर काम कर रही है, और इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई है। भारत सप्लाई एंड सपोर्ट (BSS) एलायंस ने एक अत्याधुनिक ड्रोन सिस्टम विकसित किया है, जो AK-203 असॉल्ट राइफल से लैस है। यह ड्रोन कम ऊंचाई पर सटीकता से हमला करने में सक्षम है और पूरी तरह से मेक इन इंडिया पहल के तहत बनाया गया है, जिससे देश के रक्षा उत्पादन को भी बढ़ावा मिलेगा।

इस हाई-टेक ड्रोन की खूबियां

यह ड्रोन प्लेटफॉर्म AK-203 असॉल्ट राइफल से लैस है, जो 600 राउंड प्रति मिनट की रफ्तार से गोलियां दाग सकती है। यह ड्रोन 3 से 5 किलोग्राम तक हथियार और गोला-बारूद ले जा सकता है। इसमें लगे एडवांस टारगेटिंग सिस्टम और नाइट विजन कैमरे इसे दिन-रात किसी भी समय हमला करने में सक्षम बनाते हैं। यह दुश्मनों की गतिविधियों को ट्रैक कर सकता है और चलते हुए लक्ष्यों पर भी सटीक निशाना लगा सकता है।

दुर्गम इलाकों में भी मिशन को अंजाम देने में सक्षम

यह ड्रोन विशेष रूप से कम ऊंचाई पर उड़ान भरकर ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए डिजाइन किया गया है। इसकी रेंज 15 से 25 किलोमीटर तक है और यह शहरी, पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में भी आसानी से उड़ सकता है। यह उन क्षेत्रों में विशेष रूप से प्रभावी साबित होगा जहां पारंपरिक हथियार या सैनिक आसानी से नहीं पहुंच पाते।

एक बार चार्ज होने पर यह ड्रोन 45 से 60 मिनट तक लगातार काम कर सकता है। इसमें हाई-टेक इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग किया गया है जो बैटरी और सोलर सपोर्ट से चलती है। भविष्य में इसमें हाइब्रिड पावर सिस्टम जोड़ने की भी योजना है, जिससे इसकी ऑपरेशनल क्षमता और बढ़ जाएगी।

बदलेगा भविष्य का युद्ध, बढ़ेगी भारतीय सेना की ताकत

यह नया फ्लाइंग असॉल्ट राइफल ड्रोन भविष्य में युद्ध के तरीकों को पूरी तरह से बदल सकता है। यह भारतीय सेना को ऐसी ताकत प्रदान करेगा जो अब तक केवल कुछ ही चुनिंदा सेनाओं के पास थी। इस तरह के ड्रोन दुश्मन के शिविरों, आतंकवादी ठिकानों या सीमा पार से होने वाली घुसपैठ को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

 

संबंधित पोस्ट

J&K: राजौरी में फिर भीषण सड़क हादसा, आठ लोगों की दर्दनाक मौत-कई घायल

navsatta

140 करोड़ देशवासियों की शक्ति का प्रतीक है भारतीय सेना : योगी आदित्यनाथ

navsatta

Elon Musk ने Twitter के साथ पूरी की डील, पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) समेत कई अन्य टॉप लेवल अधिकारी निकाले गए

navsatta

Leave a Comment