Navsatta
क्षेत्रीयखास खबरचर्चा मेंमुख्य समाचार

रायबरेली में चाइनीज लहसुन के खिलाफ दो दिवसीय अभियान शुरू

रायबरेली, नवसत्ताः जिले में चाइनीज लहसुन को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापेमारी की है। इस दौरान दो टीमों ने जिले भर की तहसीलों की मंडी में ताबड़तोड़ छापेमारी कर व्यापारियों को चेतया है कि वो न तो इसकी बिक्री करें और न ही इसका भण्डारण हो। हालांकि चाइनीज लहसुन के खिलाफ आज से शुरू हुए दो दिवसीय अभियान के दौरान पहले दिन कहीं भी न तो इसकी बिक्री और न ही भण्डारण मिला है।

बता दें कि भारत सरकार ने चाइनीज लहसुन के भण्डारण और बिक्री पर पूरी तरह रोक लगा रखी है। दरअसल चाइनीज लहसुन की फसल में कीटनाशक का अत्यधिक इस्तेमाल किये जाने से यह स्वास्थय के लिए हानिकारक है। इस लहसुन को पहचनना बहुत आसान है। इसकी काली सामान्य से बड़ी और हलकी गुलाबी रंग की साफ सुथरी होती है। इस लहसुन में जड़ न होने के चलते भी इसे आसानी से पहचाना जा सकता है।

संबंधित पोस्ट

डॉक्टर्स डे विशेष:जानिए अपने डॉक्टर के अनसुने किस्से,मिलिए एसजीपीजीआई के गैस्ट्रो सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार से

navsatta

योगी बने रहेंगे लेकिन अरविन्द शर्मा को भी मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी

navsatta

महंगाई के खिलाफ CONGRESS की यूपी में 32,240 कि.मी की पदयात्रा, 5 हजार नुक्कड़ सभायें

navsatta

Leave a Comment