Navsatta
क्षेत्रीयराज्य

विनय तिवारी देवरिया जिले से भरतनाट्यम में ग्रेड पाने वाले पहले कलाकार बनें

देवरिया, नवसत्ता :  जिले के सलेमपुर के एक भरतनाट्यम कलाकार विनय तिवारी जो कि पद्मभूषण डॉ सरोजा वैद्यनाथ जी के शिष्य हैं। विनय ने लखनऊ में भातखंडे विश्वविद्यालय में अपना 6 वर्ष का डिप्लोमा पूरा कर लिया है। और 2018 से वह दिल्ली में अपने गुरु मां के सानिध्य में सीख रहे हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय की परीक्षा में स्वर्ण पदक जीता है। विनय बनकटा ब्लॉक कंपोजिट विद्यालय छेरिहां के स्कूल शिक्षक शैल तिवारी के पुत्र है। विनय को लगता है कि यह उनके परिवार के समर्थन के बिना यह संभव नहीं था। उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुतिकरण दिया है। जैसे कि खजुराहो नृत्य समारोह, रामायण नृत्य उत्सव, राष्ट्रीय त्योहार नृत्य, विश्व संस्कृति महोत्सव एवं अन्य विनय ने भरतनाट्यम नृत्य में विश्व रिकॉर्ड भी बनाया है। सोमवार को दूरदर्शन ने कलाकारों की सूची घोषित की जो वर्ष 2019 के चुनाव प्रक्रिया के आधार पर था और विनय को अपना ग्रेड मिला और वे बन गए देवरिया से भरतनाट्यम क्षेत्र में दूरदर्शन के पहले कलाकार।

विनय अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार के साथ साथ अपने मित्रो एवं शुभचिंतकों को दिए है ।

संबंधित पोस्ट

इत्र कारोबारी के पैतृक आवास और कारखाने पर छापा जारी, अब तक 235 करोड़ रुपये बरामद

navsatta

Jalandhar के प्रसिद्ध Travel Agent पर पुलिस का बड़ा कदम, ASI की बेटी को भी नहीं बख्शा

navsatta

लॉकडाउन में राहत: रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगी बंदी

navsatta

Leave a Comment