Navsatta
क्षेत्रीय

शिवगढ़ में 65 की जाँच में कोरोना के मिले एक साथ 10 मामले ,बीते गुरुवार को भी 5 मामले पाये गये थे

अमित श्रीवास्तव

रायबरेली, नवसत्ता : शिवगढ़ क्षेत्र में इन दिनों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ जयराम यादव से प्राप्त जानकारी के अनुसार 65 व्यक्तियों की कोरोना जाँच की गई जिसमें 10 व्यक्तियों में कोरोना की पुष्टि हुई है।

कोरोना की पुष्टि होने के बाद मरीजों को होम आईसोलेशन कर आवश्यक उपचार प्रारंभ कर दिया गया है।शिवगढ़ क्षेत्र के जिन गावों से कोरोना के मरीज मिले हैं उनमें राजापुर सीवन, सिंहपुर, भौसी, दत्तग़ंज, कुशल गंज और वसाह से एक-एक
तथा जगदीशपुर से 2 और भवानीगढ़ के 3 मरीज शामिल हैं। विदित हो कि शिवगढ़ क्षेत्र में भी कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते गुरुवार को भी कोरोना के 5 मामलों की पुष्टि हुई है।
नोडल अधिकारी डॉ जयराम ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए
सभी से कोरोना गाइड लाइन पालन करने की अपील की है।

संबंधित पोस्ट

जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी कंट्रोल रूम में नये प्रभारी अधिकारी हेल्प लाइन नं0 0535-2203214, 2204199, 2204200 पर दर्ज कराएं निर्वाचन सम्बन्धी शिकायतें- डीईओ

navsatta

सेवाभाव से अल्पसंख्यकों का दिल जीत रहे हैं जुनेद आलम

navsatta

जिला पंचायत सदस्य ने क्षेत्र के विकास के लिए उप मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

navsatta

Leave a Comment