Navsatta
खास खबरमुख्य समाचार

दिल का दौरा पड़ने से मुख्तार अंसारी की मौत

यूपी के कई जिले अलर्ट पर संवाददाता

बांदा, नवसत्ता:-  मुख्तार अंसारी की मौत के बाद बांदा, मऊ, गाज़ीपुर जिलों में धरा 144 लगा दी गयी है। बांदा जेल में बेहोश होने के बाद मुख्तार अंसारी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था। नौ डॉक्टरों की टीम लगातार उसकी सेहत पर नजर बनाए हुई थी लेकिन इलाज के दौरान मुख्तार अंसारी की मौत हो गई। मुख़्तार के परिजनों ने मौत का कारण जहर देना बताया है। हालत गंभीर होने के बाद उसे पहले आईसीयू में फिर सीसीयू में भर्ती कराया गया था। मुख्तार अंसारी की मौत से जुड़ी खबर आने के बाद मऊ और गाज़ीपुर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बता दें कि जेल में बेहोश होने के बाद मुख्तार अंसारी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था। नौ डॉक्टरों की टीम लगातार उसकी सेहत पर नजर बनाए हुई थी लेकिन उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं हो रहा था। बता दें कि मुख्तार अंसारी को रात करीब नौ बजे दिल का दौरा पड़ा था और वो बेहोश हो गया था।

इसके बाद उसे आनन-फानन में तुरंत मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। ये खबर आने के बाद मुख्तार का परिवार गाजीपुर से बांदा के लिए निकल गया है। मामले की गंभीरता को देखते बांदा जेल की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मुख्तार अंसारी के वकील रणधीर सिंह ने कहा की कि मुख्तार अंसारी से किसी को भी मिलने नहीं दिया जा रहा था। इससे पहले मंगलवार को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। उसे स्टूल सिस्टम की परेशानी रही थी। रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में उसे 14 घंटे तक आईसीयू में रखकर इलाज किया गया था। बता दें कि मुख्तार ने कुछ दिन पहले ही कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि उसे धीमा जहर दिया जा रहा है।

संबंधित पोस्ट

महाकुंभ से पहले प्रयाग के द्वादश माधव मंदिरों का होगा कायाकल्प

navsatta

बॉलीवुड के चर्चित फोटोग्राफर RAMAKANT MUNDE को मिला ‘महाराष्ट्र रत्न प्रेस्टीजियस अवार्ड’

navsatta

Punjab: ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी की मौत पर मिलेगा एक करोड़ का मुआवजा

navsatta

Leave a Comment