Navsatta
खास खबर

फसल बीमा अवश्य कराएं किसान : कृषि मंत्री

लखनऊ( नवसत्ता ):- प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा प्रदेश के सभी किसानों से अपील की गई है कि वे रबी सीजन 2023 में अपनी फसलों का बीमा अवश्य करायें। उन्होंने कहा कि इससे आपदा की स्थिति में संभावित क्षति की भरपाई हो सकेगी। यह महत्वपूर्ण योजना है जो विषम परिस्थितियों में किसानों को सुरक्षा कवच प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि रबी फसलों के बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2023 निर्धारित की गई है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में रबी की फसलों के लिए मात्र 1.5 प्रतिशत प्रीमियम ही किसान भाइयों को देना पड़ता है शेष प्रीमियम की धनराशि राज्य सरकार और केंद्र सरकार अपने बजट से देती है। राज्य सरकार के द्वारा रु0 172.33 करोड़ रुपये राज्यांश की धनराशि किसानों के फसल के प्रीमियम के लिए जारी की जा चुकी है। पिछले 6 वर्षों के भीतर करीब 48 लाख किसानों को 4155.66 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति प्राप्त हुई है। प्रदेश के सभी किसान भाइयों बहनों से अनुरोध होगा कि रबी में बुआई कर रहे अपने फसलों का बीमा करा कर उन्हें सुरक्षा कवच प्रदान करें।

संबंधित पोस्ट

रास्ते में मिले लाखों रूपये के जेवरात व नकदी लौटाने वाले युवाओं का सम्मान

navsatta

पहले यूपी प्रश्न प्रदेश था आज उत्तम प्रदेश है : सीएम योगी

navsatta

योगी कैबिनेट में 15 प्रस्ताव पासः नोएडा की तर्ज पर बुंदेलखंड में बसेगा नया औद्योगिक शहर

navsatta

Leave a Comment