Navsatta
क्षेत्रीयखास खबर

रास्ते में मिले लाखों रूपये के जेवरात व नकदी लौटाने वाले युवाओं का सम्मान

बांगरमऊ,उन्नाव नवसत्ताः जनपद के दो युवाओं ने रास्ते में मिले लाखों रूपये के जेवरात व नकदी वाले बैग को उसके मालिक तक पहुंचा कर ईमानदारी की मिसाल कायम की है। इन दो युवा व्यापारियों को आर्य समाज, दोसर वैश्य सेवा समिति व नगर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने उनके प्रतिष्ठान पर जाकर सम्मानित किया।
दो दिन पूर्व अमूल दूध के डीलर युवा उद्यमी ब्रज किशोर गुप्ता को तिकोनिया पार्क के सामने मुख्य मार्ग पर एक बैग पड़ा मिला था। जिसे उन्होंने पेंट का व्यवसाय करने वाले युवा उद्यमी अमरेन्द्र अवस्थी को इस आशय के साथ सौंप दिया था कि इस बैग के स्वामी के आने पर यह बैग सौंप दिया जायेगा। बैग में लगभग एक लाख रुपये नकद व सोने चांदी के जेवर थे। बाद में सोशल मीडिया के जरिए सामने आये बैग मालिक को पूरी ईमानदारी के साथ बैग सौंप दिया गया था।
दोनों युवा उद्यमी ब्रज किशोर गुप्ता व अमरेन्द्र अवस्थी की इस ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा के लिए पूरे नगर में भूरि भूरि प्रशंसा हो रही है।
इसी के तहत आज नगर के आर्य समाज, दोसर वैश्य सेवा समिति एवं नगर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने ईमानदारी की मिशाल पेश करने वाले युवा उद्यमियों के प्रतिष्ठानों पर जाकर उनको अंग वस्त्र भेंटकर तथा माला पहनाकर उनका सम्मान किया।
सम्मान करने वालों में आर्य समाज प्रमुख राम गोपाल गुप्ता, नगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष रवी कान्त गुप्ता व दोसर वैश्य सेवा समिति के अध्यक्ष विकास गुप्ता, भाजपा पूर्व नगर अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता, चैधरी कमलेश सिंह, संतोष गुप्ता, राजेश गुप्ता, बालाराव गुप्ता सहित सभी संगठनों के दो दर्जन कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

संबंधित पोस्ट

शेयर बाजार आज धड़ाम, सेंसेक्स 1200 और निफ्टी 400 अंक टूटा

navsatta

टीका उत्सव के पहले दिन छह हजार केन्द्रों पर वैक्सीनेशन

navsatta

बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की सूची,प्रयागराज से नीरज त्रिपाठी को मैदान में उतारा

navsatta

Leave a Comment