Navsatta
क्षेत्रीयराज्यस्वास्थ्य

रायबरेली – कोरोना की स्थिति दिनांक: 9 अप्रैल 2021

संवाददाता : गरिमा

कोविड-19 की आज की पॉजिटिव की संख्या
दिनांक 8 अप्रैल 2021 को प्राप्त पॉजिटिव संख्या – 64 (देर रात) कुल – 64
आज शाम तक प्राप्त पॉजिटिव संख्या – 104
कोविड – 19 की आज नेगेटिव प्राप्त की संख्या – 634
कोविड – 19 की आज रिकवर्ड प्राप्त रिपोर्ट की संख्या – 00
कोविड – 19 की आज जांच किये गए सैंपल की संख्या 828 आरटीपीसीआर, 1835 एंटीजेन, 5 ट्रूनेट, कुल 2668 सैंपल की जांच की गयी
कोविड – 19 की जांच के लिए जिले अभी तक कुल एकत्र किये गए सैंपल की संख्या – 546930
4020 लोगो के सैंपल रिपोर्ट आना शेष है
कुल पॉजिटिव केस – 6523
कुल नेगेटिव रिपोर्ट – 536387
एक्टिव केस – 731
रिकवर्ड केस – 5671
मृत्यु – 121
होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजो की संख्या – 396
एल – 2 कोविड -19 चिकित्सालय में इलाज किये जा रहे पॉजिटिव केस की संख्या – 69

आज जिले के सभी 19 वैक्सीनेशन सेंटर्स/ब्लॉक के में वैक्सीन लगाने के तय लक्ष्य को प्राप्त करने में लालगंज 199.2% वैक्सीन लगा कर प्रथम स्थान पर रहा, एनटीपीसी अस्पताल ऊंचाहार 133.3 % के साथ दूसरे स्थान पर एवं 112.5% का लक्ष्य हासिल करके जिला अस्पताल रायबरेली (सीएचओ हॉल) तीसरे स्थान पर रहा, वही सिर्फ 6.7% वैक्सीनेशन करके बेला भेला सबसे पीछे रहा।
स्रोत: हेल्थ बुलेटिन/2020-21/09.04.2021 (मुख्य चिकित्सा अधिकारी, रायबरेली)

(फोटो साभार: शरण्या अभिषेक राय उम्र 7 वर्ष)

 

 

 

 

 

संबंधित पोस्ट

बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए समीक्षा बैठक आयोजित— बजट घोषणाओं को प्राथमिकता के साथ समयबद्ध क्रियान्वयन करें सुनिश्चित – संसदीय कार्य मंत्री

navsatta

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में पंचायतीराज विभाग की समीक्षा की।

navsatta

पल्स आक्सीमीटर/थर्मामीटर टेस्ट करने के उपरान्त स्वस्थ पाए जाने पर मतगणना केन्द्र में प्रवेश की दी जायेगी अनुमति: वैभव श्रीवास्तव

navsatta

Leave a Comment