Navsatta
क्षेत्रीयखास खबरचर्चा मेंदेशमुख्य समाचारराज्य

नवसत्ता टीम की खबर का असर: मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर सीबीआई का छापा

वेंडरों से अवैध वसूली के आरोप में आरपीएफ के सिपाही व बिचौलिया गिरफ्तार

मिर्जापुर, नवसत्ता: स्थानीय रेलवे स्टेशन पर वेंडरों से बिचौलिए के माध्यम से अवैध वसूली की लगातार मिल रही शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए सीबीआई की लखनऊ टीम ने औचक छापेमारी के दौरान मिले पुख्ता सबूतों के आधार पर आरपीएफ मिर्जापुर में कारखास के पद पर तैनात एक सिपाही तथा बिचौलिए को गिरफ्तार किया है, जबकि अवैध वेंडर चलाने के एवज में रिश्वत देते एक ठेकेदार को भी पूछताछ के लिए सीबीआई की टीम साथ ले गई है.

ज्ञातव्य है कि रेल नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए स्थानीय रेलवे स्टेशन पर तैनात अधिकारियों तथा आरपीएफ व जीआरपी की मिलीभगत से स्टेशन पर बड़ी संख्या में सक्रिय अवैध वेंडरों द्वारा मार्ग से होकर गुजरने वाली विभिन्न यात्री ट्रेनों तथा प्लेटफार्मों पर घूम घूम कर घटिया गुणवत्ता के खाद्य पदार्थ मनमाने दरों पर बेचते हुए यात्रियों की जेबों पर ढके डाले जा रहे थे. इतना ही नहीं व्यवसाय के सिलसिले में प्रयागराज व पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक विभिन्न सामानों को लेकर अप डाउन करने वाले दैनिक यात्रियों से आरपीएफ व जीआरपी के कारखानों द्वारा तैनात किए गए बाहरी व्यक्तियों (बिचौलियों) के माध्यम से जबरिया धन उगाही किए जाने की खबरों का नव सत्ता के विभिन्न अंकों में लगातार प्रकाशन के उपरांत सीबीआई की टीम द्वारा इन्हीं शिकायतों के आधार पर औचक छापेमारी के दौरान रिश्वत का लेनदेन करते रंगे हाथों बिचौलिए को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर आरपीएफ के कारखास को भी हिरासत में लेते हुए संबंधित ठेकेदार को भी पूछताछ के लिए उठाया है. इस मामले में दूरभाष के जरिए पूछे जाने पर रेल सुरक्षा बल प्रयागराज के सीनियर कमांडेंट बीपी पंडित ने बताया कि प्रथम दृष्टया अवैध वसूली में संलिप्तता पाए जाने पर संबंधित सिपाही के अलावा रेल सुरक्षा बल मिर्जापुर के प्रभारी निरीक्षक व उप निरीक्षक को निलंबित करते हुए जांच के आदेश दिए गए हैं.

 

संबंधित पोस्ट

अरविंद केजरीवाल ने खुद को बताया दुनिया का सबसे ‘स्वीट आतंकवादी’

navsatta

उत्तराखंड: आम आदमी पार्टी का बड़ा ऐलान- सरकार बनी तो हर घर रोजगार, तब तक सबको 5000

navsatta

बिल्सी से भाजपा विधायक राधाकृष्ण शर्मा सपा में शामिल

navsatta

Leave a Comment