Navsatta
अपराधराज्य

बागपत में मां ने की अपने दो बच्चों की हत्या

बागपत 01 अप्रैल उत्तर प्रदेश में बागपत के छपरौली कस्बे में गुरूवार को गृहक्लेश के चलते एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों की गला घोंट कर हत्या कर दी।
पुलिस उपाधीक्षक आलोक कुमार ने बताया कि कस्बा छपरोली के मोहल्ला कुरेशियान निवासी कपड़ा व्यापारी गुलाब कुरैशी का पत्नी अंजुम के साथ आये दिन विवाद हुआ करता था। आज सुबह भी दंपत्ति के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। पत्नी से नाराज होकर गुलाब कपड़ा बेचने फरीदाबाद चला गया।
पति के जाने के बाद अंजुम ने अपनी चार वर्षीय पुत्री अंशिका और सात वर्षीय पुत्र उबेर की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बागपत भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संबंधित पोस्ट

सभी जिलों में कहीं न हो दवाओं, विशेषज्ञों और टेक्नीशियन की कमी: मुख्यमंत्री

navsatta

अमृत उद्यान 16 अगस्त से 15 सितंबर तक जनता के लिए खुला रहेगा

navsatta

दिग्विजय के विवादित बयान पर शिवराज ने बोला हमला

navsatta

Leave a Comment