Navsatta
खास खबरचर्चा मेंदेश

सुष्मिता सेन ने की भगोड़े ललित मोदी से शादी

नई दिल्ली, नवसत्ता: देश से फरार चल रहे आईपीएल के पहले चेयरमैन ललित मोदी और मशहूर एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने शादी का ऐलान कर दिया है.

देश में आईपीएल की शुरुआत करने वाले और 12 साल पहले छोड़कर फरार हुए ललित मोदी ने आज ट्विटर के जरिए यह खुलासा किया कि उन्होंने फिल्म अभिनेत्री सुष्मिता सेन से शादी कर ली है. ललित मोदी की पहली पत्नी मीनल मोदी का निधन 4 वर्ष पूर्व हो गया था. वही फिल्म अभिनेत्री व पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन का नाम इससे पूर्व कई लोगों के साथ जुड़ा था किसी ना किसी कारण से उन्होंने अब तक शादी नहीं की थी.

आईपीएल के पहले दो सत्र की सफलता के बाद ललित मोदी अपने शौक को पूरा करने में बेवजह खर्च करने लगे थे. मजूमदार ने एक और घटना का जिक्र करते हुए लिखा कि जब मोदी मई 2010 में देश छोड़ चुके थे, तो एक होटल ने बीसीसीआई को एक बिल राशि भेजी थी जो कि बकाया थी और तब बोर्ड ने उनके बिल को भरने से मना कर दिया था. उनकी फिजूलखर्ची का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता था कि वह फाइव स्टार होटल में पूरी फ्लोर अपने इस्तेमाल के लिए बुक करवाते थे और किसी के पास भी उनसे यह सवाल करने की हिम्मत नहीं थी कि यह उनके अपने खर्च से हो रहा या बीसीसीआई के पैसे से.

संबंधित पोस्ट

कुछ लोग बंगाल के खिलाफ साजिश रच रहे हैं- ममता बनर्जी

navsatta

प्रो. आद्या प्रसाद पाण्डेय बने इण्डियन इकोनॉमिक एसोसिएशन अध्यक्ष

navsatta

हीटवेव (लू) के लक्षणों और उससे बचाव के लिए आमजन को जागरूक किया जाए: मुख्यमंत्री

navsatta

Leave a Comment