Navsatta
देश

चार्जशीट पर राहुल गांधी का केंद्र पर हमला: बोले- “मेरे जीजा को 10 साल से किया जा रहा परेशान”

नई दिल्ली,नवसत्ता । कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने जीजा रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा दायर चार्जशीट पर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक बयान जारी करते हुए कहा कि सरकार पिछले 10 वर्षों से रॉबर्ट वाड्रा को जानबूझकर परेशान कर रही है।


क्या कहा राहुल गांधी ने?

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा:
“मेरे जीजाजी रॉबर्ट वाड्रा को बीते 10 सालों से इस सरकार द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा है। आज दाखिल हुआ नया आरोपपत्र इसी राजनीतिक षड्यंत्र का हिस्सा है। मैं रॉबर्ट, प्रियंका और उनके बच्चों के साथ खड़ा हूं। उन्हें दुर्भावनापूर्ण और राजनीतिक रूप से प्रेरित बदनामी तथा उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन वे लोग अत्यंत साहसी हैं और गरिमा के साथ इस उत्पीड़न का सामना करते रहेंगे। अंततः सत्य की जीत होगी।”


क्या है पूरा मामला?

यह मामला गुरुग्राम के शिखोपुर गांव में वर्ष 2008 में हुई एक विवादित भूमि सौदे से जुड़ा है। प्रवर्तन निदेशालय के अनुसार:

  • रॉबर्ट वाड्रा ने यहां 3.53 एकड़ जमीन 7.5 करोड़ रुपये में खरीदी थी।

  • कुछ ही समय बाद यह जमीन 58 करोड़ रुपये में बेच दी गई।

  • ईडी का आरोप है कि यह सौदा फर्जी दस्तावेजों और व्यक्तिगत प्रभाव के जरिए हुआ, जिसमें जमीन अधिग्रहण की शर्तों और नियमों का उल्लंघन किया गया।

इस मामले में ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा और उनकी कंपनियों से जुड़ी कुल 43 संपत्तियों को जब्त किया है।


ईडी ने दाखिल की चार्जशीट, 11 आरोपी

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस मनी लॉन्ड्रिंग केस में 11 लोगों को आरोपी बनाया है। यह चार्जशीट दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल की गई है। गुरुवार को सुनवाई होनी थी, जिसे अब स्थगित कर दिया गया है।

👉 अब इस मामले की अगली सुनवाई 24 जुलाई को होगी।

संबंधित पोस्ट

ओडिशा: सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का डीआरडीओ ने किया सफल परीक्षण

navsatta

इंडियन रेलवे ने 24 घंटे में कैंसिल की 246 ट्रेनें, कोहरे के कारण कई ट्रेनें लेट

navsatta

राष्ट्रपति द्रौपदी को सूरीनाम के सर्वोच्च नागरिक अवॉर्ड से सम्मानित किये जाने पर सीएम ने दी बधाई!

navsatta

Leave a Comment