Navsatta
खास खबर

“भारत को कोई नुकसान नहीं, 9 आतंकी ठिकाने उड़ाए”: NSA डोभाल का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बड़ा बयान

नई दिल्ली, नवसत्ता: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने शुक्रवार को IIT मद्रास के 62वें दीक्षांत समारोह में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर पहली बार विस्तृत बयान दिया। उन्होंने विदेशी मीडिया द्वारा इस कार्रवाई पर उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए भारत को हुए किसी भी नुकसान से इनकार किया और पाकिस्तान में 9 आतंकवादी ठिकानों को सफलतापूर्वक नष्ट करने का दावा किया।

“भारत को कोई नुकसान नहीं, एक भी शीशा नहीं टूटा”

डोभाल ने विदेशी मीडिया की आलोचना करते हुए कहा, “उन्होंने बार-बार कहा कि पाकिस्तान ने यह किया और वह किया, लेकिन मैं उनसे पूछता हूं कि एक भी ऐसा फोटो दिखाइए जिसमें भारत का कोई नुकसान नजर आता हो। यहां तक कि एक शीशा भी टूटा हो? हमसे कोई चूक नहीं हुई। हमने उन्हीं ठिकानों को निशाना बनाया जहां हमें सटीक जानकारी थी कि आतंकी मौजूद हैं।” यह बयान ऑपरेशन के बाद से भारत में हुए किसी भी कथित नुकसान की खबरों को खारिज करता है।

9 ठिकाने नेस्तनाबूद, 100 से ज्यादा आतंकी ढेर, 23 मिनट में ऑपरेशन पूरा

NSA डोभाल ने बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ 7 मई को पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में अंजाम दिया गया था। इस कार्रवाई में सीमावर्ती इलाकों से दूर स्थित 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकवादियों को ढेर किया गया। उन्होंने कहा, “हमारे सभी निशाने बिल्कुल सटीक थे। हमने सीमापार सिर्फ उन्हीं स्थानों पर कार्रवाई की जहां की पुष्टि हमारे पास पहले से थी।” डोभाल ने यह भी बताया कि यह पूरा ऑपरेशन केवल 23 मिनट में पूरा कर लिया गया।

स्वदेशी तकनीक और आत्मनिर्भर भारत पर जोर

अपने संबोधन में डोभाल ने देश की सुरक्षा के लिए स्वदेशी तकनीक की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने गर्व के साथ कहा, “ऑपरेशन सिंदूर पर हमें गर्व है, क्योंकि इसमें अधिकतर उपकरण और तकनीक देश में ही विकसित की गई थी। युद्ध और तकनीक का संबंध हमेशा से अहम रहा है, और आत्मनिर्भर भारत के लिए यह दिशा बेहद जरूरी है।” यह बयान भारत की रक्षा क्षमताओं में आत्मनिर्भरता के बढ़ते महत्व को दर्शाता है।

“भारत हजारों सालों से एक राष्ट्र रहा है”

संबोधन के अंत में, डोभाल ने भारत की सभ्यता और राष्ट्रभाव की निरंतरता पर बल दिया। उन्होंने कहा, “आप ऐसे देश से आते हैं जिसकी आत्मा हजारों साल से जीवित रही है, जिसने अनेक आक्रमण झेले, अपमान सहा लेकिन राष्ट्र की भावना को कभी मरने नहीं दिया।” उन्होंने राष्ट्र और राज्य के बीच अंतर स्पष्ट करते हुए कहा कि भारत हजारों सालों से एक राष्ट्र के रूप में विद्यमान रहा है।

पहलगाम हमले का प्रतिशोध

गौरतलब है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में किया गया था, जिसमें 26 पर्यटकों की हत्या कर दी गई थी। इस एयरस्ट्राइक के बाद, 10 मई को शाम 5 बजे दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बनी थी।

संबंधित पोस्ट

2024 में 2014 और 2019 से भी बड़े बहुमत के साथ बनेगी मोदी सरकारः सीएम योगी

navsatta

वन नेशन वन इलेक्शन (ONOE) बिल को लोकसभा की मंजूरी

navsatta

संसद का बजट सत्र सोमवार से, पहले 2 दिन नहीं होगा शून्यकाल

navsatta

Leave a Comment