Navsatta
देश

MLA संजय गायकवाड़ के थप्पड़ कांड पर CM फडणवीस का सख्त रुख: पुलिस को खुद जांच के आदेश

महाराष्ट्र,नवसत्ता: शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक संजय गायकवाड़ के ‘थप्पड़ कांड’ को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आया हुआ है। आकाशवाणी विधायक हॉस्टल की कैंटीन में एक कर्मचारी को कथित तौर पर थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल होने के बाद, अब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले में पुलिस को स्वतः संज्ञान लेने और जांच करने का निर्देश दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि कार्रवाई के लिए किसी शिकायत का इंतजार नहीं किया जाएगा।

क्या है पूरा मामला?

हाल ही में एक वीडियो सामने आया जिसमें विधायक संजय गायकवाड़ मुंबई के आकाशवाणी विधायक हॉस्टल की कैंटीन में एक कर्मचारी को थप्पड़ मारते दिख रहे हैं। विधायक का आरोप है कि उन्हें खराब और बासी खाना परोसा गया था, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया।

विधायक ने माफी मांगने से किया इनकार

इस घटना के बाद संजय गायकवाड़ ने अपने कृत्य के लिए माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा, “मैं माफी नहीं मांगूंगा। इसको कोई पछतावा नहीं है। मैं जहर खाने वाला था, बाकी लोग यह समझ नहीं सकते, इसीलिए मैंने जो किया उसमें मुझे कोई पछतावा नहीं है।”

सीएम फडणवीस और डिप्टी सीएम शिंदे ने की निंदा

इस मामले के तूल पकड़ने के बाद, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधायक के व्यवहार की कड़ी निंदा की थी। उन्होंने कहा था, “विधायक संजय गायकवाड़ का व्यवहार अनुचित है और इससे जनता में सभी विधायकों को लेकर नकारात्मक धारणा बनती है। जनप्रतिनिधियों का इस तरह से हमला करना सही संदेश नहीं देता, यह गंभीर मुद्दा है।”

वहीं, शिवसेना (शिंदे गुट) के प्रमुख और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने भी इस घटना की निंदा करते हुए कहा था, “हमारे विधायक को जो खाना परोसा गया वो खराब था। हालांकि, मैं हिंसा का समर्थन नहीं करता, अगर कोई समस्या है, तो हमें कानूनी कार्रवाई करने का अधिकार है, मगर किसी को पीटना सही नहीं है।”

पुलिस को स्वतः जांच के आदेश

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले में अब और भी सख्त रुख अपनाया है। पत्रकारों द्वारा एक्शन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि संजय गायकवाड़ के खिलाफ कार्रवाई के लिए किसी शिकायत दर्ज करने की जरूरत नहीं है, पुलिस खुद इस मामले की जांच करे। यह दर्शाता है कि सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है और विधायक के खिलाफ उचित कार्रवाई होने की संभावना है।

संबंधित पोस्ट

भारत में इलाज एक सेवा है, अमृता हॉस्पिटल का उद्घाटन कर बोले प्रधानमंत्री मोदी

navsatta

मनी लॉन्ड्रिंग केस में भगोड़े नीरव मोदी का जीजा (NIRAV MODI KA JIJA) कोर्ट के सामने पेश

navsatta

Gyanvapi mosque: सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत की कार्यवाही पर लगाई रोक, कल होगी सुनवाई

navsatta

Leave a Comment