नई दिल्ली,नवसत्ता: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान को लेकर राजनीतिक घमासान मच गया है। भारतीय जनता पार्टी ने उन पर तीखा हमला बोलते हुए आदिवासी और दलित समाज का अपमान करने का आरोप लगाया है।
🔴 ‘राष्ट्रपति को मुरमा, पूर्व राष्ट्रपति को कोविड!’ – बीजेपी का आरोप
भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि खरगे ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ‘मुरमा’ और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ‘कोविड’ कहकर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की भाषा न केवल अशोभनीय है, बल्कि यह कांग्रेस की आदिवासी विरोधी और दलित विरोधी मानसिकता को उजागर करती है।
“ये सिर्फ जुबान फिसलना नहीं है, बल्कि सोच में भरा ज़हर है। राष्ट्रपति को मुरमा जी और पूर्व राष्ट्रपति को कोविड कह देना, देश के हर नागरिक का अपमान है।” – गौरव भाटिया
⚡ ‘राहुल गांधी के इशारे पर हो रहा अपमान’
गौरव भाटिया ने कहा कि खरगे का यह बयान राहुल गांधी के निर्देश पर दिया गया प्रतीत होता है। उन्होंने कहा:
“आप राष्ट्रपति को भू-माफिया बता रहे हैं? असली भू-माफिया तो रॉबर्ट वाड्रा हैं, जिन पर ज़मीन हड़पने के गंभीर आरोप हैं। पूरा देश जानता है कांग्रेस का असली चेहरा।”
🛑 कांग्रेस का रिकॉर्ड ‘महिला और आदिवासी अपमान’ से भरा?
बीजेपी ने याद दिलाया कि इससे पहले भी कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति को ‘राष्ट्रपत्नी’ कहकर संबोधित किया था और उदित राज ने राष्ट्रपति के चुनाव पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
“अगर अधीर रंजन को माफी मांगनी पड़ी थी, तो मल्लिकार्जुन खरगे को भी माफी मांगनी चाहिए। क्या कांग्रेस ऐसा करेगी? या यह सब उनकी रणनीति का हिस्सा है?” – गौरव भाटिया
🎯 ‘नकली गांधी परिवार’ पर निशाना
गौरव भाटिया ने कहा कि कांग्रेस को राष्ट्रपति पद पर एक मेहनती आदिवासी महिला की सफलता से जलन हो रही है। उन्होंने कहा:
“इनकी मानसिकता यह है कि संवैधानिक पदों पर सिर्फ नकली गांधी परिवार के लोग ही बैठ सकते हैं। मेहनत करने वाले आदिवासी, दलित या आम लोग उन्हें रास नहीं आते।”
✍🏻 बीजेपी की मांग
भाजपा ने मल्लिकार्जुन खरगे से तत्काल माफी मांगने और कांग्रेस पार्टी से स्पष्टीकरण देने की मांग की है। साथ ही पूछा गया है कि क्या कांग्रेस खरगे के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी?