Navsatta
मुख्य समाचार

पीएम मोदी ने स्वामी विवेकानंद को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

नई दिल्ली,नवसत्ता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दार्शनिक और विचारक स्वामी विवेकानंद को उनकी 123वीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए स्वामी विवेकानंद के विचारों और योगदान को याद किया।

पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “मैं स्वामी विवेकानंद जी को उनकी पुण्यतिथि पर नमन करता हूं। उनके विचार और उनका दृष्टिकोण हमारे समाज के लिए मार्गदर्शक हैं।” उन्होंने आगे कहा कि विवेकानंद ने “हमारे इतिहास और सांस्कृतिक विरासत को लेकर गर्व एवं आत्मविश्वास की भावना जगाई। उन्होंने सेवा और करुणा के मार्ग पर चलने पर भी जोर दिया।”

स्वामी विवेकानंद: एक प्रेरणादायक जीवन

स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को कोलकाता में हुआ था और 4 जुलाई 1902 को उनका निधन हो गया था। उन्हें विशेष रूप से 1893 में अमेरिका के शिकागो में आयोजित विश्व धर्म संसद में दिए गए उनके अविस्मरणीय संबोधन के लिए याद किया जाता है। इस संबोधन में उन्होंने भारत की समृद्ध संस्कृति और परंपरा को विश्व मंच पर मजबूती से प्रस्तुत किया था।

उनका आध्यात्मिक और दार्शनिक कार्य आज भी अनगिनत लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी अक्सर स्वामी विवेकानंद को अपनी प्रेरणा बताते हैं, उनके आदर्शों और शिक्षाओं को अपने सार्वजनिक जीवन में आत्मसात करने का जिक्र करते हैं।

संबंधित पोस्ट

कन्नौज: कार में बस ने मारी टक्कर, दो की मौत,कई ने रिश्तेदार खो दिये

navsatta

यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित,12वीं में शुभम और 10वीं में प्राची निगम ने किया टाप

navsatta

एडीआर की रिपोर्ट में यूपी के विधायकों को लेकर बड़ा खुलासा, 140 विधायकों पर दर्ज हैं आपराधिक मामले

navsatta

Leave a Comment