Navsatta
खास खबर

सीतामढ़ी में अयोध्या की तर्ज पर बनेगा मां सीता का भव्य मंदिर, नीतीश कैबिनेट का ₹883 करोड़ का ऐतिहासिक फैसला

पटना, नवसत्ता: बिहार सरकार ने एक बड़ा और प्रतीक्षित फैसला लेते हुए, सीतामढ़ी स्थित पुनौरा धाम को अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर विकसित करने की योजना को मंज़ूरी दे दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए ₹883 करोड़ की भारी-भरकम राशि को स्वीकृति प्रदान की गई। इस योजना के तहत मां सीता के एक भव्य मंदिर का निर्माण भी किया जाएगा।

 

पुनौरा धाम का होगा समग्र विकास

पुनौरा धाम को ‘जगत जननी मां जानकी की जन्मस्थली’ के रूप में जाना जाता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर स्वयं इस बात की जानकारी साझा करते हुए कहा कि पुनौरा धाम के समग्र विकास के लिए ₹882 करोड़ 87 लाख की वृहद योजना को कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। उन्होंने इस योजना को जल्द ही कार्यारंभ करने और अगस्त महीने तक इसका शिलान्यास कराने का निर्देश दिया है।

अयोध्या मॉडल पर आधारित होगा विकास

सीएम नीतीश कुमार ने अपने पोस्ट में इस बात पर विशेष जोर दिया कि पुनौरा धाम का विकास श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र, अयोध्या की तर्ज पर किया जाएगा। इसका उद्देश्य मां जानकी के भव्य मंदिर का शीघ्र निर्माण पूरा करना है, जिसे उन्होंने सभी देशवासियों और विशेष रूप से बिहारवासियों के लिए सौभाग्य और गर्व की बात बताया।

 

चुनाव से पहले सरकार की तेज़ रफ़्तार

यह उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नज़दीक आ रहे हैं, बिहार सरकार भी अपने कामकाज में तेज़ी ला रही है। यह एक हफ़्ते के भीतर नीतीश कैबिनेट की दूसरी बैठक थी। पिछली बैठक 24 जून को हुई थी, जिसमें 46 एजेंडों पर मुहर लगी थी। इस बैठक में कुल 24 एजेंडों को मंज़ूरी मिली, जिसमें बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मतपत्रों की छपाई कोलकाता की सरस्वती प्रेस लिमिटेड से कराने का निर्णय भी शामिल है

संबंधित पोस्ट

यूपी में साइबर क्राइम को लेकर सजग है प्रदेश सरकार : सीएम योगी

navsatta

लालगंज में ग्रामीणों की जिन्दगी से खिलवाड़ कर रहे झोला छाप डाक्टर,दबंगों के भय से कार्रवाई नहीं कर रहा स्वास्थ्य विभाग

navsatta

जम्मू-कश्मीर: पुंछ-राजौरी में सेना का सर्च ऑपरेशन सातवें दिन भी जारी, अब तक 9 जवान शहीद

navsatta

Leave a Comment