Navsatta
Uncategorizedऑफ बीटक्षेत्रीय

महराजगंज के रामचंद्रही में महीनों से कागजों में दौड़ रहे 275 नरेगा मजदूर!

– प्रतिदिन एक गांव में नरेगा से सात हजार की हो रही गबन
– कार्य के दावे स्थल पर कही झाड़ियां तो कही सड़क के दोनों ओर है धान की रोपाई
संवाददाता
महराजगंज, नवसत्ता: निचलौल ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत रामचंद्रही  गांव में इन दिनों मनरेगा के मिट्टी कार्य में स्थल पर बिना कार्य के ही सैकड़ो मजदूरों के मजदूरी नरेगा मस्टरोल में भुगतान के लिए महीनों से लगाई जा रहीं और भुगतान कर सरकारी धन का गबन के बंदरबाट भी मचा हुआ है।
 गांव में कार्य होने के किए गए दावे स्थल पर मौके से कही झाडियो से पटी है नाला तो कही सड़क के दोनों ओर है धान की फसल की रोपाई और उसी सड़क पर कागजों में ग्रामरोजगर सेवक द्वारा 275 मजदूरों की हाजिरी प्रतिदिन मस्टरोल में लगाई जा रही है। जिसमें दर्जनों बालक के नाम भी कूटरचित दस्तावेजों से उनके नरेगा जाप कार्ड भी पंजीकृत करा उनके नाम मजदूरी की हाजिरी भी लगाई जा रही है। गांव के सहज केंद्र पर जब बच्चे रुपए निकासी करने लगे,तो इसकी भेद खुलने लगी और गांव में ये बात फैल गई। जिससे दर्जनों ग्रामीणों ने आक्रोशित हो फर्जी तरीके से मनरेगा में फर्जी कार्यो की हाजिरी और बालको के नाम जाप कार्ड का मामला बीडीओ और एपीओ सहित इसकी शिकायत मुख्य विकास अधिकारी महराजगंज के संबोधित पत्र से किया है। बीडीओ के अनुसार मामले की जांच सुरु कर दी गई है।
 रामचंद्रही गांव में 2025-26 वित्तीय वर्ष के मई व जून माह में मिट्टी कार्य मनरेगा में सिर्फ कागजों में कार्ययोजनाओं पर हाजरी चल रही और जिम्मेदारों की मिलीभगत से सरकारी धन के लाखों रुपए भुगतान कर गबन किया जा रहा।
इन चार कार्यो के नाम लग रही 275 मजदूरों की हाजिरी:
रामचंद्रही गांव में उमा के खेत से उत्तर व पूरब मुंद्रिका के घर तक चकबंद कार्य, रामाश्रय के खेत से गंडक तक नाला खुदाई कार्य, मेन पोखरा से पूरब दुनमुन के खेत तक चकबन्ध कार्य तथा मुन्ना के खेत के आगे ढेसो सिवान तक चकबन्ध कार्य इन सभी चार कार्यो के नाम से नाबालिग व सभ्रांत सहित 275 मजदूरों के नाम हाजिरी लग रही है।
ग्रामीणों विनोद भारती राधेश्याम भारती, गामा ,जगदीश बीन,महादेश भारती, रामबृक्ष भारती ने बताया कि महीनों से गांव में बिना कार्य कराए ही सैडको हाजिरी लगा कर नरेगा मद से लाखों की भुगतान गांव के ही अजय यादव  और जीतू भारती के सहज जनसेवा केंद्र पर किया जा रहा है। जिसके नाम से मजदूरी की भुगतान रहता है उसे चार से पांच सौ रुपए देकर शेष मोटी रुपए रोजगार सेवक व प्रधान पति वही ले लेते है।
विनोद भारती क्षेत्र पंचायत सदस्य ने बताया कि मेरे पुत्र आकाश भारतीय कक्षा दस में पढ़ता है, उसे गांव के ग्रामरोजगार सेवक रुपयों के लालच में बहला फुसला कर कूटरचित तरीके से 14 वर्षीय बालक के नाम नरेगा जाप कार्ड बनवा हाजिरी लगा आधार द्वारा गांव पर फिंगर लगा खाते से रुपए निकासी किया गया है, गांव के अन्य बालक साधना भारती, प्रिंस यादव तथा गांव के कई सभ्रांत व्यक्तियों के नाम हाजिरी लग रहे की जानकारी हुई। इसका विरोध किए तो मुझे प्रधान द्वारा घर आकर गालीगलौज करते जान से मारने की धमकी दी गई।
 शिकायत के बाद कार्रवाई नहीं कर अधिकारियों के मिलीभगत से आननफानन में कुछ स्थानों पर नाले की सफाई व सड़क पर मिट्टी कार्य की जगह उस पर उगे दूब की सफाई सोमवार सुबह से प्रारंभ कर दी गई।
ग्राम प्रधान पति प्रतिनिधि दिनेश मौर्य का दावा है। कि साइड पर कार्य हो रहे हैं।वहां मजदूर लगे है।
निचलौल एपीओ  शिवेंद्र प्रताप सूर्यवंशी ने बताया कि नरेगा कार्यो की समय- पर निगरानी की जाती है। धांधली की शिकायत मिली है, इसकी जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

 

संबंधित पोस्ट

मतदान की तैयारियां पूरी 168 पोलिंग बूथों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, उपजिलाधिकारी ने भी लिया मतदान की तैयारियों का जायजा

navsatta

रविवार के कोरोना कर्फ्यू का शत प्रतिशत पालन हो – जिलाधिकारी

navsatta

पूरे देश में अकेले यूपी करता है 16 फीसद से ज्यादा दुग्ध का उत्पादन

navsatta

Leave a Comment