Navsatta
खास खबर

मुख्यमंत्री योगी ने दिया बिटिया की पढ़ाई जारी रखने का भरोसा, ‘फीस की व्यवस्था हम करेंगे’

गोरखपुर,नवसत्ता: कक्षा सात में पढ़ने वाली पंखुड़ी त्रिपाठी के लिए आज (मंगलवार) का दिन हमेशा के लिए यादगार बन गया। फीस की कमी के कारण उसकी पढ़ाई छूटने की नौबत आ गई थी, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जनता दर्शन में हुई मुलाकात ने उसकी उम्मीदों को नया पंख दे दिए। मुख्यमंत्री ने पंखुड़ी को आश्वस्त किया कि उसकी पढ़ाई बिल्कुल नहीं रुकेगी और फीस की व्यवस्था वे खुद करेंगे। इतना ही नहीं, उन्होंने पंखुड़ी के साथ फोटो खिंचवाने की उसकी इच्छा भी पूरी की, जिससे भावविभोर होकर बिटिया ने कहा, “महाराज जी जैसा कोई नहीं है।”

‘महाराज जी, मैं पढ़ना चाहती हूं…’

गोरखपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार सुबह गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सभागार में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इसी कतार में कोतवाली क्षेत्र के पुरदिलपुर की रहने वाली पंखुड़ी त्रिपाठी भी बैठी थी। जैसे ही मुख्यमंत्री पंखुड़ी के पास पहुंचे, उसने अपना प्रार्थना पत्र देते हुए कहा, “महाराज जी, मैं पढ़ना चाहती हूं, फीस माफ करवा दीजिए या फीस का इंतजाम करा दीजिए।”

आर्थिक तंगी बनी थी पढ़ाई में बाधा

मुख्यमंत्री ने रुककर आत्मीयता से पंखुड़ी से बात की और उसकी पूरी परेशानी जानी। पंखुड़ी ने बताया कि वह एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ती है। उसके पिता, राजीव त्रिपाठी, दिव्यांग हो गए हैं, जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर हो गई है। उसकी मां, मीनाक्षी, एक दुकान पर नौकरी करती हैं, और उसका एक भाई भी है जो कक्षा 12 में पढ़ता है। पंखुड़ी ने बताया कि फीस जमा न होने के कारण आज वह स्कूल जाने के बजाय मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाने आई है।

सीएम योगी ने दिया शिक्षा का ‘वरदान’

मुख्यमंत्री ने पंखुड़ी की बातें ध्यान से सुनीं और कहा, “बिल्कुल परेशान मत हो। पढ़ाई बाधित नहीं होने देंगे। फीस माफ कराने के लिए बात कराएंगे। और, माफ न होने की दशा में फीस का इंतजाम खुद करा देंगे।” उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि फीस के अभाव में पंखुड़ी की पढ़ाई रुकनी नहीं चाहिए। मुख्यमंत्री से यह भरोसा मिलते ही पंखुड़ी खुशी से झूम उठी और उनके साथ फोटो खिंचवाने का अनुरोध किया, जिसे मुख्यमंत्री ने सहर्ष पूरा किया।

जनता दर्शन में सुनीं 100 लोगों की समस्याएं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान करीब 100 लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि “चिंता न कीजिए, सबकी समस्याओं का समाधान होगा।” मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को संबंधित मामलों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए और कहा कि जनता की हर पीड़ा का निवारण सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है और इसमें किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जरूरतमंदों को आवास और अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने, साथ ही इलाज में आर्थिक मदद के लिए अस्पताल से अनुमानित खर्च मंगाकर शासन को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।

संबंधित पोस्ट

उन्नाव में होगी अब बांस की खेती

navsatta

8 जिलों में सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत से होगी काया पलट

navsatta

चित्रकूट में दर्दनाक सड़क हादसा, छह लोगों की मौत

navsatta

Leave a Comment