Navsatta
खास खबरदेशमुख्य समाचार

हैदराबाद में भीषण अग्निकांड: चारमीनार के पास लगी आग में आठ बच्चों समेत 17 की दर्दनाक मौत, PM मोदी ने जताया शोक और किया मुआवजे का ऐलान

नवसत्ता, हैदराबाद
प्रकाशित: 18 मई 2025 | अपडेटेड: 11:26 AM IST

संवाददाता
नई दिल्ली,नवसत्ताः हैदराबाद के ऐतिहासिक चारमीनार के पास स्थित गुलजार हाउस इलाके में रविवार सुबह एक इमारत में भीषण आग लगने से दिल दहला देने वाली त्रासदी हुई। हादसे में आठ बच्चों समेत कुल 17 लोगों की मौत हो गई। आग लगने की सूचना सुबह करीब 6:30 बजे मिली, जिसके बाद दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।

पीएम मोदी ने जताया गहरा शोक, मुआवजे की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस भयावह हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) द्वारा जारी बयान के अनुसार, मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से ₹2 लाख की अनुग्रह राशि दी जाएगी, जबकि घायलों को ₹50,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

पीएम मोदी ने कहा, “हैदराबाद में आग लगने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में जान-माल के नुकसान से अत्यंत दुखी हूं। जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है।”

गंभीर लापरवाही की आशंका, जांच की मांग

तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने घटनास्थल का दौरा करते हुए मीडिया से बातचीत में बताया कि आग संभवतः शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय लोगों के मुताबिक, दमकल विभाग के पास पर्याप्त उपकरण नहीं थे, जिससे राहत कार्य में बाधा आई। उन्होंने केंद्र सरकार से इस विषय में चर्चा कर आवश्यक सहायता देने का आश्वासन दिया।

राज्य सरकार और विपक्षी दल सक्रिय

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए घायलों को तत्काल इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। कांग्रेस सांसद अनिल कुमार यादव ने बताया कि एक ही परिवार के 17 सदस्य इस हादसे में फंसे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं प्रभावित परिवारों के संपर्क में हैं और बचाव कार्यों की निगरानी की जा रही है।

AIMIM विधायक भी मौके पर पहुंचे

घटनास्थल पर मौजूद AIMIM नेता और पूर्व विधायक मुमताज अहमद खान ने भी पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक, करीब 20 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


यह हादसा न केवल हैदराबाद बल्कि पूरे देश के लिए गहरी वेदना का विषय है। प्रशासनिक सतर्कता और समुचित संसाधनों की जरूरत को यह त्रासदी एक बार फिर उजागर करती है।

संबंधित पोस्ट

देश का अनोखा दूल्हा बाजार बिहार के मधुबनी में 700 साल पुरानी परंपरा कायम

navsatta

कोवैक्सिन व कोविशील्ड के मिक्स्ड डोज के क्लिनिकल ट्रायल को डीजीसीआई ने दी मंजूरी

navsatta

मूसेवाला पहुंचे राहुल, सिद्धू के परिजनों को दी सांत्वना

navsatta

Leave a Comment