Navsatta
खास खबरमुख्य समाचार

डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने पहलगाम आतंकी हमले पर दिया संदेश: “हिंसा का जवाब एकजुटता और शिक्षा से देना होगा”

संवाददाता
नई दिल्ली, नवसत्ताः पहलगाम आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। ऐसे समय में प्रख्यात शिक्षाविद और  समाज चिंतक डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने भी इस त्रासदी पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त की है। एक वीडियो संदेश में डॉ. दिव्यकीर्ति ने न केवल हमले की कड़ी निंदा की, बल्कि इसके दूरगामी सामाजिक और मानसिक प्रभावों पर भी विस्तार से बात की।

डॉ. दिव्यकीर्ति ने कहा कि आतंकवादी हमलों का मकसद केवल जान-माल का नुकसान करना नहीं होता, बल्कि समाज के मनोबल को तोड़ना और समुदायों के बीच अविश्वास की खाई चौड़ी करना भी होता है। उन्होंने चेताया कि यदि हम इन हमलों के बाद घृणा और प्रतिशोध की भावना में बहते हैं, तो हम अनजाने में आतंकियों के मकसद को ही पूरा कर रहे होते हैं।

“हमारी असली लड़ाई हिंसा के विचार के खिलाफ है,” उन्होंने कहा। “और इसका सबसे मजबूत जवाब शिक्षा, जागरूकता और समाज की एकजुटता से दिया जा सकता है।” डॉ. दिव्यकीर्ति ने युवाओं से विशेष रूप से अपील की कि वे भावनाओं में बहने के बजाय सोच-समझ कर प्रतिक्रिया दें और अपने आसपास नफरत फैलाने वाली ताकतों के बहकावे में न आएं।

उन्होंने पहलगाम हमले के बाद सरकार और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि आतंकवाद से लड़ाई सिर्फ बंदूक से नहीं जीती जा सकती। “यह एक वैचारिक युद्ध है, जिसमें हमें अपने समाज के हर नागरिक को सचेत करना होगा, जागरूक बनाना होगा।”

डॉ. दिव्यकीर्ति ने अपने संदेश में यह भी सुझाव दिया कि स्कूलों, कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों में संवेदनशीलता और राष्ट्रनिर्माण से जुड़े कार्यक्रम चलाए जाएं ताकि युवा पीढ़ी कट्टरता और हिंसा के जाल में फंसने से बच सके।

उन्होंने अपने वीडियो में स्पष्ट किया:

“पहलगाम हमले जैसे हादसे हमें याद दिलाते हैं कि हमारी जिम्मेदारी केवल सरकार या सेना की नहीं है, बल्कि हर नागरिक की है। हमें आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए नफरत नहीं, समझ और भाईचारे की जरूरत है।”

उनका यह संदेश सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है और देशभर में लोगों से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। कई युवाओं ने कहा कि डॉ. दिव्यकीर्ति के शब्दों ने उन्हें भावुक कर दिया और समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी का बोध कराया।

संबंधित पोस्ट

तीन दिवसीय क्षेत्रीय ज्ञान विज्ञान व वैदिक गणित मेले का हुआ समापन

navsatta

विश्व पृथ्वी दिवसः धरती बचाने की पुकार, छोटे कदमों से बड़ा बदलाव संभव

navsatta

विधानसभा की वेबसाइट में सेंधमारी, हैकर्स ने डाली आपत्तिजनक पोस्ट

navsatta

Leave a Comment