खेल संवाददाता
नई दिल्ली,नवसत्ताः 128 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद क्रिकेट एक बार फिर ओलंपिक खेलों का हिस्सा बनने जा रहा है। एलए 28 ओलंपिक आयोजक समिति ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि क्रिकेट मुकाबले अमेरिका के साउदर्न कैलिफोर्निया स्थित पोमोना शहर में आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए एक विशेष अस्थायी स्टेडियम ‘फेयरप्लेक्स’ में बनाया जाएगा, जो 500 एकड़ में फैला हुआ है और 1922 से लॉस एंजेलिस काउंटी फेयर की मेज़बानी करता आ रहा है।
ओलंपिक 2028: 14 से 30 जुलाई तक होंगे आयोजन
ओलंपिक 2028 का आयोजन 14 जुलाई से 30 जुलाई तक लॉस एंजेलिस में होगा। क्रिकेट को इसमें टी20 फॉर्मेट में शामिल किया गया है, जिससे इस तेज़ और रोमांचक खेल के जरिए वैश्विक स्तर पर नई दर्शक संख्या को जोड़ा जा सके।
पुरुष और महिला दोनों वर्गों में मुकाबले
एलए 28 ओलंपिक में पुरुष और महिला दोनों वर्गों में 6-6 टीमें हिस्सा लेंगी। हर टीम के लिए 15 खिलाड़ियों का स्क्वाड निर्धारित है, जिससे कुल 90 एथलीट क्रिकेट प्रतिस्पर्धा में शामिल होंगे। फिलहाल क्वालिफाइंग प्रक्रिया और चयन मानकों की घोषणा नहीं की गई है।
ICC चेयरमैन जय शाह ने जताई खुशी
आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा:
“क्रिकेट की ओलंपिक में वापसी का यह निर्णय खेल के वैश्विक विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ओलंपिक जैसे प्रतिष्ठित मंच पर T20 प्रारूप में खेलना नई ऑडियंस तक पहुंचने का सुनहरा अवसर होगा।”
और कौन से नए खेल होंगे शामिल?
ओलंपिक 2028 में क्रिकेट के अलावा जिन खेलों को शामिल किया गया है, उनमें शामिल हैं:
-
बेसबॉल/सॉफ्टबॉल
-
फ्लैग फुटबॉल
-
लैक्रॉस (सिक्सेस)
-
स्क्वैश
खेल विशेषज्ञों का मानना है कि इस पहल से ओलंपिक का दायरा और दर्शकों की विविधता बढ़ेगी। वहीं, 2032 ब्रिस्बेन ओलंपिक में भी क्रिकेट को बरकरार रखने की योजना है। खबरों के मुताबिक, ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में ओलंपिक क्रिकेट फाइनल खेला जा सकता है — जिसके बाद स्टेडियम को तोड़ने की तैयारी है।
ओलंपिक में क्रिकेट की बहुप्रतीक्षित वापसी न केवल खिलाड़ियों के लिए बल्कि खेल प्रेमियों के लिए भी एक ऐतिहासिक पल है। अमेरिका की धरती पर T20 के ज़रिए यह खेल अब वैश्विक मंच पर एक बार फिर चमकने को तैयार है।