शिविर में कई मरीजों ने लिया स्वास्थ्य लाभ
मथुरा,नवसत्ता । उत्तर प्रदेश के मथुरा शहर के वर्तमान विधायक व पूर्व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के गृह निवास कॉलोनी श्रीराधा वैली में गत दिवस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
स्वास्थ्य शिविर में दवा कम्पनियों द्वारा चिकित्सकों से परामर्श पाकर मरीजों को लिखी गई दवाईयों का नि:शुल्क वितरण किया गया। इस अनुकरणीय पहल पर मरीजों ने भूरिभूरि प्रशंसा की गई। विर्गो फार्मा के शिवओम श्रीवास्तव ने बताया कि कम्पनी इस प्रकार का आयोजन समय-समय पर करती रहती है जिससे मरीजों में आयुर्वेद के प्रति आस्था और मजबूत हो और वे सभी बेहतर स्वास्थ्य लाभ लें। धनवंतरी फार्मा से पधारे तुषार अग्रवाल, शर्मायु से किशनदेव सिंह एवं निर्गो फार्मा से पधारे सुरेश वर्मा ने एकस्वर में बताया कि पहले ऐलोपैथी का गोली व कैप्शुल व सीरप में एकछत्र राज हुआ करता था लेकिन आज हमारे देश की आयुर्वेदिक फार्मा कम्पनियों ने इस मिथ्या को तोड़ दिया है और आयुर्वेद में भी गोली व कैप्शुल व सीरप में दवाईयाँ आना शुरू हो गई हैं जो मरीजों को भरपूर स्वास्थ्य लाभ दे रही हैं।
शिविर का आयोजन के.बी. क्लीनिक के तत्वावधान में आयोजित किया गया। जिसमें माइग्रेन, थाइरॉइड, बी.पी., शुगर, जोड़ों का दर्द, अस्थमा, बवासीर भगंदर, गाँठ आदि रोगों के मरीजों को नि:शुल्क परामर्श किया गया तथा साथ ही शुगर व बी.पी. की जाँच भी नि:शुल्क की गई।
के.बी. क्लीनिक के डॉ. प्रींसी गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में सैंकड़ों की संख्या में आए मरीजों ने नि:शुल्क परामर्श पाकर अपने बेहतर स्वास्थ्य की ओर अग्रसर हुए। डॉ. शुभम गुप्ता ने बताया कि शिविर में पधारे जिन मरीजों को खून जाँच की जरूरत थी उन्हें पचास प्रतिशत की छूट का प्रावधान किया गया साथ ही पंचकर्म, लेजर आॅपरेशन पर तीस से पचास प्रतिशत छूट का लाभ भी दिया गया।
मरीजों को नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श देने में डॉ. सीमा, डॉ. अनीता गोस्वामी भरपूर योगदान दिया।
स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में किरण, वैश्वी, आँचल, अनिष्का, अनन्या, सुधान्शु, वैश्नवी, आयुष, नीरज, वर्षा, देवांश एवं हर्षित आदि बीएएमएस विद्यार्थीगणों ने अथक प्रयास कर एक अनुकरणीय उदाहरण अंकित किया।